शादीवाले घर में कम हुई लोगों की चिंता
Advertisement
अब नहीं रुकेंगी शादियां स्थिति सुधरी. बैंकों में मिलने लगे ब्याह के लिए रुपये
शादीवाले घर में कम हुई लोगों की चिंता सासाराम शहर : शादियों के लिए बैंकों से ढाई लाख रुपये निकालने की व्यवस्था जिले में शुरू हो गयी. बैंकों की सभी शाखाओं में इसका सर्कुलर पहुंच गया है. सिस्टम को भी अपडेट कर दिया गया है. बैंकों से रुपये की निकासी होते ही शहनाई बजनेवाले घरों […]
सासाराम शहर : शादियों के लिए बैंकों से ढाई लाख रुपये निकालने की व्यवस्था जिले में शुरू हो गयी. बैंकों की सभी शाखाओं में इसका सर्कुलर पहुंच गया है. सिस्टम को भी अपडेट कर दिया गया है. बैंकों से रुपये की निकासी होते ही शहनाई बजनेवाले घरों में खुशी की लहर दौड़ गयी. पैसा मिलते ही शादीवाले घरों में शादी की खरीदारी के लिए योजनाएं बनने लगी. शादी के लिए लहंगा, चुनरी व शेरवानी व कोर्ट-पैंट खरीदने की चर्चाएं होनी शुरू हो गयी. जिनके घरों में शादी की तारीख नजदीक है वे लोग निकासी के बाद सीधे दुकानों पर खरीदारी के लिए पहुंचे. नोटबंदी की खबर मिलते ही शादी-ब्याह वाले घरों में उदासी छा गई थी. जगह-जगह पर हो हल्ला भी शुरू हो गया था.
पुराने नोट बंद होने से लोगों को बिटियां के हाथ पीले करने को ले चिंताए सताने लगी थी. टेंटवाला व हलवाई तक बिना पैसा के काम करने को तैयार नहीं था. वहीं, दुकानदारों द्वारा पुराने नोट नहीं लेने से शादी की खरीदारी का काम भी प्रभावित होने लगा था. मामला को गंभीर होते देख केंद्र सरकार ने शादी-ब्याह वाले घरों के लिए ढाई लाख तक की निकासी करने की फरमान जारी किया. लेकिन, सर्कुलर न आने के कारण बैंककर्मी शादी के लिए ढाई लाख रुपये नहीं दे पा रहे थे.
बैंकों में पहुंचा आरबीआइ का सर्कुलर
एसबीआइ की स्थानीय शाखा में रुपये निकालने के लिए खड़े ग्राहक.
पुराने नोट बंद होने पर लोगों के पास रुपयों की किल्लत हो गयी थी. बैंक से एक सप्ताह में 24 हजार रुपये ही खाता धारक निकाल सकते हैं. ऐसे में जिन घरों में शादी-ब्याह है वे लोग परेशान थे. उनकी परेशानी को दूर करने के लिए केंद्र सरकार ने बैंक से शादी के लिए ढाई लाख रुपये देने की घोषणा की थी, लेकिन भारतीय रिजर्व बैंक से इसके लिए कोई सर्कुलर नहीं आने से बैंक रुपये नहीं दे पा रहे थे. सिस्टम भी 24 हजार रुपये से अधिक भुगतान करने की इजाजत नहीं दे रहा था. शादी के लिए ढाई लाख रुपये निकाले की घोषणा के बाद परिजन रुपये निकालने के लिए बैंक के चक्कर काट रहे थे. लेकिन, उन्हें मायूस होकर जाना पड़ रहा था.
शुक्रवार देर शाम में बैंकों तक इसके बाबत सर्कुलर पहुंच गया. साथ ही सिस्टम पर इसके लिए एक अतिरिक्त ऑप्शन भी बन गया है. शनिवार से बैंकों में शादी के लिए ढाई लाख रुपये दिए जाने लगे. भारतीय स्टेट बैंक के चीफ मैनेजर पवन कुमार सिंह का कहना है कि भारतीय रिजर्व बैंक से इसके लिए सर्कुलर आ गया है. जिनके घर में शादी है. उन्हें स्वघोषणा पत्र के साथ पैन कार्ड और शादी का कार्ड देना होगा. इसके पश्चात उन्हें ढाई लाख रुपये मिल जाएंगे. अब तक करीब ग्यारह लोगों को शादी के लिए ढाई लाख की राशि दी जा चुकी है.
रुपये मिलते ही ग्राहकों के खिल रहे चेहरे
बैंकों से रुपये की निकासी होते ही शहनाई बजनेवाले घरों में रौनक बढ गयी है. शादी की बंधन में बंधने वाली सुरुचि सिंह, सीमा कुमारी, श्रेया सिंह व सुनीता ने बताया कि नोटबंदी से हमलोग की परेशानी बढ़ गयी थी. चिंता सताने लगी थी कि कैसे शादी की खरीदारी होगी. लेकिन, जब बैंक से निकासी कर घरों में रुपये आये, तो हमारी खुशी दुगुनी हो गयी. अब हमलोग भी अपने शादी के लिए मनपसंद लहंगा व चुनरी खरीदेंगे. गौरक्षणी निवासी रामाशंकर सिंह व फजलगंज निवासी मंजू देवी ने बताया कि शादी वाले घरों के लिए बैंकों से अधिकतम ढाई लाख तक राशि निकासी करने का केंद्र सरकार का निर्णय सराहनीय है. इससे शादी वाले घरों की खुशी बढ़ जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement