बाजार में नहीं बढ़ रही खरीदारों की संख्या
Advertisement
रुपये की दिक्कत के कारण बाजार सुस्त
बाजार में नहीं बढ़ रही खरीदारों की संख्या बैंकों में दूसरे काम ठप सासाराम शहर : नकदी संकट के बीच गत कई दिनों से बैंकों में दूसरे तमाम काम प्रभावित हो रहे हैं. चेक-डीडी क्लीयरिंग, लोन, वसूली, योजनाओं के तहत कारोबार आदि कार्य इन दिनों बाधित चल रहे हैं. बैंकों के क्रेडिट डिपोजिट रेसियो पर […]
बैंकों में दूसरे काम ठप
सासाराम शहर : नकदी संकट के बीच गत कई दिनों से बैंकों में दूसरे तमाम काम प्रभावित हो रहे हैं. चेक-डीडी क्लीयरिंग, लोन, वसूली, योजनाओं के तहत कारोबार आदि कार्य इन दिनों बाधित चल रहे हैं. बैंकों के क्रेडिट डिपोजिट रेसियो पर असर पड़ने लगा है. बैंकों के तमाम कर्मचारी व अधिकारी बस नोट के लेन देन में लगे हैं. नोट एक्सचेंज और बड़े नोट जमा करने के बाद पूरा हिसाब शाखाओं में देर शाम तक बन रहा है. यह रोज की जरूरी प्रक्रिया बन गयी है.
जिले में रोजाना औसतन 10 हजार से अधिक चेक-डीडी का निस्तारण होता है. इन दिनों इस पर बैंकर्स कम ही ध्यान दे पा रहे हैं. क्लीयरिंग पर असर होने से भी लोगों के खाते में रुपये समय से नहीं पहुंच रहे. इससे सबसे ज्यादा कारोबारी चिंतित हैं. शहर के थोक मंडियों में चेक के माध्यम से जो भी कामकाज चलता है उसे भी पूरा करना कठिन हो रहा है. इसके अलावा बैंकों से नये चेक भी निर्गत नहीं हो रहे. बैंकों की ओर से लोन देने का कार्य पूरी तरह से ठप है. होम, एजुकेशन, प्राॅपर्टी, वाहन, कृषि आदि लोन के आवेदन पर विचार ही नहीं किया जा रहा है. ग्राहकों से लोन वसूली की प्रक्रिया भी बाधित है. इसी तरह सरकार की योजनाओं पर कोई धन आवंटन नहीं हो रहा. इसमें मुद्रा, स्टैंडअप, मिनी कामधेनु, किसान क्रेडिट कार्ड, फुट कर व्यवसाय अनुदान योजना, पेंशन योजना, विकलांग अनुदान, अटल बीमा-पेंशन जैसी स्कीम पर कोई चर्चा तक नहीं हो रही. इस संबंध में बैंक के अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल ग्राहकों की ओर से हो रही निकासी, जमा व विनिमय पर ही ज्यादा काम हो रहा है. इसकी मांग भी ज्यादा है और बैंकर्स इसी में लगे हैं.
लग रहा थम गया पुलिस का छापेमारी अभियान!
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement