Advertisement
”रोहतास जिला हमरो बड़े गुणवान हे, जहान…”
सासाराम ऑफिस : रोहतास जिले का स्थापना दिवस समारोह शुक्रवार को विभिन्न कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ. समापन समारोह कि शुरुआत अर्द्ध मैराथन दौड़ से हुई. यह शिवसागर स्टेडियम से शुरू हो कर न्यू स्टेडियम फजलगंज पहुंच कर समाप्त हुआ़ इसके बाद सासाराम व डेहरी की टीम के बीच फुटबॉल मैच खेला गया. सदर अस्पताल […]
सासाराम ऑफिस : रोहतास जिले का स्थापना दिवस समारोह शुक्रवार को विभिन्न कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ. समापन समारोह कि शुरुआत अर्द्ध मैराथन दौड़ से हुई. यह शिवसागर स्टेडियम से शुरू हो कर न्यू स्टेडियम फजलगंज पहुंच कर समाप्त हुआ़ इसके बाद सासाराम व डेहरी की टीम के बीच फुटबॉल मैच खेला गया. सदर अस्पताल में रक्दान शिविर लगा़ फैंसी क्रिकेट मैच प्रशासन बनाम बैंकर्स व प्रेस प्रतिनिधि के बीच खेला गया. विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेनेवाले प्रतिभागियों को मेडल, शील्ड व प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया गया.
विगत गुरुवार की शाम मुख्य समारोह स्थल पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ. जिला स्थापना दिवस के अवसर पर विगत गुरुवार की संध्या मुख्य समारोह स्थल न्यू स्टेडियम फजलगंज में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसका उद्घाटन एडीएम ओम प्रकाश पाल, आर्म्स मजिस्ट्रेट इष्टदेव महादेव ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस का संचालन मतीन सासारामी ने किया. कार्यक्रम में न्यू दिल्ली पब्लिक स्कूल की छात्रा आशी ने ‘रोहतास जिला हमरो बड़े गुणवान हे, जहान जान ता’ गीत गा कर मन मोह लिया.
वहीं, स्थापित कलाकारों द्वारा कई गजल व गीत भी प्रस्तुत किये गये. एकल गीत व एकल नृत्य में आशी व राफी ने प्रथम, आदित्य व अनुज रॉक ने द्वितीय व सिम्पी व नित्या सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. वहीं, समूह गीत व समूह नृत्य में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डिलियां व धायल डांस स्कूल ने प्रथम, संत अन्ना माध्यमिक विद्यालय बूढ़न व उच्च माध्यमिक विद्यालय डिहरी ने द्वितीय समूह नृत्य में शेरशाह डांस एकेडमी ने तृतीय स्थान हासिल किया. इसके निर्णायक मंडल में कुमारी मित्तल सचिव कुमार दुबे, दुलारचंद प्रसाद, शशि कुमारी शामिल थे. स्थापित कलाकारों में मोहम्मद शाकिर अलीव रवि सचदेवा आदि थे.
प्रतिभागी हुए सम्मानित
स्थापना दिवस पर विभिन्न विधाओं में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को मुख्य समारोह स्थल न्यू स्टेडियम फजलगंज में मेडल, शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
चित्रकला में प्रथम अभिषेक कुमार व प्रीति कुमारी, द्वितीय हनुमान प्रसाद व स्मृति मौर्य, वादविवाद में प्रथम श्रृष्टी कुमारी, द्वितीय रानी कुमारी, तृतीय सचिन कुमार गौरव, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता मे प्रथम रानी कुमारी, द्वितीय धीरज कुमार, तृतीय अंजली सिंह, प्रिंस कुमार, दीप कुमार व अजय कुमार, निबंध प्रतियोगिता में प्रथम आनंद कुमार व अंकिता कुमारी, तृतीय गौरव कुमार व खुशबू कुमारी, एक सौ, चार सौ व पांच सौ मीटर दौड़ के बालिका वर्ग में प्रथम सलोनी, सुमन व सरिता, द्वितीय काजल, जूही व तृतीय निधि, पिंकी व सुमन. इस दौड़ में बालक वर्ग में प्रथम अंकित आदित्य राज व दुर्गादत्त द्वितीय अमलेश, लाल बाबू व मुन्ना राज, तृतीय कृष्णा, कमलजीत व अभिषेक तिवारी, लॉग जंप में प्रथम बालिका वर्ग में प्रथम द्वितीय व तृतीय आकांक्षा शिक्षा पाठक व काजल बालक वर्ग में अविनाश प्रवेश व रवि आदि को सफल रहने पर मेडल शील्ड व प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement