जलनिकासी की मुकम्मल व्यवस्था नहीं होने के कारण सड़कों पर बह रहा नाली का पानी
सासाराम शहर : नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 20 में जलजमाव की समस्या नासूर बन गयी है. जलनिकासी की मुकम्मल व्यवस्था न होने से वार्ड में संक्रामक बीमारियों ने दस्तक देना शुरू कर दिया है. अब तक कई लोग डेंगू की चपेट में भी आ चुके हैं. वार्ड में डेंगू का कहर बढ़ने के कारण लोग डर के साये में जी रहे हैं. करीब चार दशक से इस वार्ड का प्रतिनिधित्व एक ही परिवार कर रहा है.
लगभग चार दशक से प्रतिनिधित्व करने के बावजूद वार्डवासियों की समस्याओं का निराकरण न हो पाना वार्ड पार्षद का वार्ड के विकास के लिए प्रतिबद्धता पर सवालिया निशान लगा रहा है. जलजमाव से पनपने वाले मच्छरों से वार्ड के लोग त्रस्त हैं. गलियां व सड़कें गंदगी से पटी हुई है. हालांकि कुछ जगहों पर नाली व गली का निर्माण तो हुआ लेकिन वो ज्यादा कारगर साबित नहीं हो सका. शौचालय निर्माण का कार्य भी कच्छ गति से चलने के कारण लोग खुले में शौच करने को विवष है. गरीबी रेखा के नीचे आने वाले लोगों का बीपीएल कार्ड भी नहीं बन सका है. जिसके कारण वे सरकारी योजना का लाभ लेने से वंचित हैं.
वार्ड के लोग भी हैं गंदगी के लिये जिम्मेदार: वार्डवासी अपने घरों के कुड़े-कचरों को एक स्थान पर रखने के बजाय उसे यत्र-तत्र फेंक देते हैं जिस कारण सड़कों व गलियों में गंदगी पसर जाती है. इस वार्ड के लोगों पर स्वच्छता अभियान का कोई असर नहीं दिख रहा है. जहां मन किया वहीं पर कूड़ा-कचरा फेंक देते हैं.