31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ पर फलों की मंडियां गुलजार

स्टॉक. कश्मीर से सेब, हाजीपुर से आया केला व केरल से मंगाया नारियल कचवनिया व ठेकुआ बनाने के लिए गुड़ की ब्रिकी में भी आयी तेजी सासाराम शहर : छठ को लेकर बाजार गुलजार होने लगा है. फल मंडियों में अहले सुबह से ही फलों के ट्रक आने से शुरू हो गये थे. दोपहर तक […]

स्टॉक. कश्मीर से सेब, हाजीपुर से आया केला व केरल से मंगाया नारियल
कचवनिया व ठेकुआ बनाने के लिए गुड़ की ब्रिकी में भी आयी तेजी
सासाराम शहर : छठ को लेकर बाजार गुलजार होने लगा है. फल मंडियों में अहले सुबह से ही फलों के ट्रक आने से शुरू हो गये थे. दोपहर तक फल मंडी के गोदाम विभिन्न प्रकार के फलों से भर गये.
छठ पर्व के लिए थोक फल विक्रेताओं द्वारा कश्मीर से सेब, हाजीपुर से केला, ओडिशा व झारखंड से अन्नास, उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश से आंवला, पश्चिम बंगाल से अदरख, उत्तर प्रदेश से ईख व हल्दी, नागपुर से संतरा, केरला से नारियल, समस्तीपुर व मुजफ्फरपुर से गागल मंगा कर गोदामों में स्टॉक किया जा रहा है.
चौक-चौराहों पर सूप व दउरा की दुकानें भी सजने लगी है. महज चार दिन शेष रहे छठ पूजा को लेफुट कर विक्रेता अपनी दुकानों को लगाने की तैयारी में जुट गये हैं. ग्राहकों द्वारा खरीदारी भी अब धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ने लगी है.
प्रसाद के लिए कचवनीया व ठेकुआ बनाने के लिए बाजारों में गुड़ की ब्रिकी में तेजी आ गयी है. महिलाएं गेहूं व चावल धोने के बाद दिन भर छत पर बैठ कर उसे सूखा रही है. इसके अलावा महिला व्रतियों के लिए साड़ी व पुरुषों के लिए धोती की खरीदारी हो रही है. छठ के पकवान बनाने के लिए देशी घी की भी बिक्री खुब हो रही है. कुछ लोग गलियों में घूमकर भी देशी घी बेचते नजर आ रहे हैं.
पुरानी जीटी रोड, धर्मशाला रोड, चौखंडी पथ, डाकबंगला मार्केट, गोला चौक आदि जगहों पर सूप, दउरा व फलों की दुकानें सजने लगी है. कुछ बच्चे टोकरी में कलेवा व अन्य पूजन सामग्री बेचते दिखे. नहाय-खाय व खरना के दिन व्रतियों के लिए खीर व अन्य खाद्य सामग्री व प्रसाद को बनाने लिए बाजारों में मिट्टी के चूल्हा व आम की लकड़ी की भी बिक्री होने लगी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें