Advertisement
दो जगह हुआ बहिष्कार
सासाराम कार्यालय : दशहरा व मुहर्रम साथ-साथ चल रहा है. पूरे शहर में उत्साहपूर्ण माहौल बना हुआ है. एक ओर मंदिरों व पंडालों में पूजा की धूम मची है. वहीं, ताजिया के चौकों पर अखाड़े जमने लगे हैं. दोनों समुदाय अपना-अपना त्योहार मनाने में जुटे हैं. इसी बीच एक साथ दोनों त्योहार होने से कुछ […]
सासाराम कार्यालय : दशहरा व मुहर्रम साथ-साथ चल रहा है. पूरे शहर में उत्साहपूर्ण माहौल बना हुआ है. एक ओर मंदिरों व पंडालों में पूजा की धूम मची है. वहीं, ताजिया के चौकों पर अखाड़े जमने लगे हैं. दोनों समुदाय अपना-अपना त्योहार मनाने में जुटे हैं. इसी बीच एक साथ दोनों त्योहार होने से कुछ खटपट की आवाज भी आने लगी है. सबसे ज्यादा परेशानी दोनों त्योहारों के अंतिम समय को लेकर है. जब मां दुर्गा की प्रतिमाओं के विसर्जन का जुलूस निकलेगा व लगभग कई जगह उसी रास्ते से ताजिये का जुलूस भी निकलेगा. सड़क के किनारे पंडालों को रास्ते में सजावट नहीं करने की नगर पूजा समिति ने हिदायत जारी कर दी है. तो ताजिया व विसर्जन के जुलूस को लेकर प्रशासन ने समय व रूट निर्धारित कर दिया है.
इसके बावजूद कहीं-कहीं से बहिष्कार की आवाज उठ रही है.जयश्रीराम कला संघ नहीं करेगा पूजा: जयश्रीराम कला संघ ने बिजली बोर्ड की उदासिनता से खतरे में पड़े पंडाल के कारण इस बार दुर्गा पूजा नहीं करने का निर्णय लिया है. गुरुवार को शहर के नयका गांव स्थित पूजा पंडाल के समीप बजाप्ता आवश्यक सूचना का बोर्ड लगा कर संघ ने प्रदर्शित किया. इस संबंध में संघ के अध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि नयका गांव में पुराने जीटी रोड के किनारे वर्षों से मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित होते आ रही है. हर बार किसी तरह काम चला लिया जाता था. इस बार खुला तार पंडाल के काफी नजदीक से गुजर रहा है.
कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. पूजा की शुरुआत से काफी पहले से बिजली बोर्ड के अधिकारियों को कई दफा तार को हटाने या कवर्ड तार लगाने के लिए गुहार लगायी गयी थी. लेकिन, हमारी किसी ने नहीं सुनी. कोई चारा नहीं देख हमने पूजा स्थगित करने का निर्णय लिया. इधर, इस संबंध में बिजली विभाग के कनीय अभियंता डीएन सिंह ने बताया कि नयका गांव में पूजापंडाल के समीप तार हटाने का कार्य जल्द ही किया जायेगा. पूजा को देखते हुए समस्या का निराकरण करा लिया जायेगा.
मुबारकगंज में नहीं उठायेंगे ताजिया
शहर के मुबारकगंज मुहल्ले में सड़क के बीच बने पंडाल के कारण वहां का ताजिया नहीं उठाने का निर्णय कमेटी ने लिया है. कमेटी के खलिफा डॉ एम यासीन ने इसकी लिखित सूचना नगर थानाध्यक्ष को दी है. पत्र में कहा है कि पंडाल निर्माण के कारण आने-जाने का मार्ग अवरूद्ध हो गया है. ताजिया का रूट दूसरे रूट से पहुंचाने का आश्वासन मिला था.
लेकिन, वो सब नहीं हुआ. इस लिए हमलोगों ने ताजिया नहीं उठाने का निर्णय लिया है. इस संबंध में नगर पूजा समिति के अध्यक्ष सरदार मानिक सिंह व मुहर्रम कमेटी के महासचिव अखलाक अहमद रिजवी ने कहा कि दोनों कमेटियों की ओर से पहल कर मामले को सुलझा लिया गया है. दुर्गा पूजा का पंडाल 13 अक्तूबर की सुबह चार बजे तक हटा लिया जायेगा. इसके बाद उस रास्ते से ताजिया का जुलूस निकलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement