31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

157 किलो गांजे के साथ चार गिरफ्तार

कार से भी 14 किलो गाजा भी बरामद नेपाल से पटना के रास्ते यूपी व झारखंड के कई शहरों में पहुंचाते थे गांजा सासाराम/नोखा : रोहतास पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा के साथ अंतरराज्यीय गांजा तस्करों को पकड़ने में सफलता मिली है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार को नोखा बाजार में पुलिस वाहन देख […]

कार से भी 14 किलो गाजा भी बरामद
नेपाल से पटना के रास्ते यूपी व झारखंड के कई शहरों में पहुंचाते थे गांजा
सासाराम/नोखा : रोहतास पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा के साथ अंतरराज्यीय गांजा तस्करों को पकड़ने में सफलता मिली है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार को नोखा बाजार में पुलिस वाहन देख एक टोयटा कार तेजी से भागने लगी. इसे देख पुलिस कार का पीछा की. बाजार से निकल कर अभी मुख्य पथ (सासाराम-पटना) पर पहुंची थी. पुलिस कार को आवेरटेक कर पकड़ ली. सर्च करने पर कार से 14 किलो गांजा के साथ कुंदन कुमार सिंह मनेर (पटना) व संजय कुमार सिंह कोइलवर निवासी को गिरफ्तार कर थाना लाया गया.
नोखा थानाध्यक्ष शशिभूषण प्रसाद ने इसकी जानकारी सासाराम डीएसपी को दी. डीएसपी तत्काल नोखा पहुंचे.दोनों तस्करों से पूछताछ शुरू की गयी. डीएसपी आलोक रंजन ने बताया कि दोनों तस्कर भभुआ से गांजा की डिलिवरी कर वापस पटना लौट रहे थे. तभी पुलिस की गाड़ी देख भागने लगे. तस्करों से मिली जानकारी पर त्वरित कार्रवाई करतेहुए पुलिस टीम का गठन कर रात में तस्करों को ले कर उनके बताये पत्ते पर पुलिस टीम कूच कर गयी.
भभुआ शहर के वार्ड नंबर नौ स्थित एक मकान की घेराबंदी कर सर्च किया गया. मकान से 114 किलो गांजा के साथ चंदन सिंह को गिरफ्तार कर पुलिस टीम वार्ड नंबर तीन पहुंची. वहां एक मकान से 29 किलो गांजा के साथ कृष्णा सिंह को गिरफ्तार कर नोखा थाना लाया गया. पूछताछ में इन तस्करों ने झारखंड के रांची, टाटा व हजारीबाग शहर में गांजा तस्करी करने की बात स्वीकार की़
साथ यही ग्रुप उत्तर प्रदेश के वाराणसी, मुगलसराय व इलाहाबाद में भी तस्करी कर गांजा बेचते थे. ये लोग नेपाल से गांजा ला कर बिहार उत्तर प्रदेश व झारखंड मे गांजा बेचने का धंधा विगत पांच वर्षों से करते रहे है. डीएसपी ने कहा कि ऑपरेशन में शामिल सभी पुलिस कर्मियों को पुस्कृत करने के लिए मुख्यालय को पत्र लिखा जायेगा. टीम में धर्मपुरा थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार, शिवसागर थानाध्यक्ष संतोष कुमार, नगर थाना के एसआइ रामानुज सिंह व सम्राट सिंह थे. टीम का नेतृत्व नोखा थानाध्यक्ष शशिभूषण प्रसाद कर रहे थे.
बरामद गांजे की कीमत करीब "20 लाख
गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की देर रात भभुआ शहर के छावनी मुहल्ले से एक टाइल्स मिस्त्री के घर से पुलिस ने एक क्विंटल 47 किलो गांजा बरामद किया. पकड़े गये गांजे की अनुमानित कीमत 18 से 20 लाख रुपये आंकी जा रही है. भारी मात्रा में बरामद गांजे के साथ इसके मुख्य डीलर अष्टभुजी चौक से आढ़ती कृष्णा गुप्ता व छावनी मुहल्ले के अली वारिश गली के चंदन कुमार को पकड़ा गया है.
मंगलवार की रात गांजे की बड़ी खेप को पकड़ने में रोहतास पुलिस व कैमूर पुलिस का संयुक्त सहयोग रहा. गौरतलब है कि मंगलवार की शाम रोहतास के नोखा थाना पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग की जा रही थी. इस दौरान एक गाड़ी को रोका गया, तो उससे 16 किलो गांजा बरामद किया गया. इस दौरान उस गाड़ी में सवार दो लोगों मनेर निवासी कुंदन कुमार और कोइलवर के संजय कुमार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया व कड़ाई से पूछताछ की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें