Advertisement
कहां फेंकें कूड़ा, डस्टबीन नहीं
वार्ड 18 में कूड़े से होकर सब्जी मंडी जाते हैं लोग उद्योग समूह की जमीन पर वर्षों से चल रही सब्जी मंडी, सुविधा नदारद वार्ड में कई नाले पड़े हैं अधूरे जलजमाव व गंदगी से लोग परेशान डेहरी (सदर) : डेहरी-डालमिलयानगर नगर पर्षद क्षेत्र के वार्ड 18 में जहां-तहां कूड़े का जमावड़ा है. नगर पर्षद […]
वार्ड 18 में कूड़े से होकर सब्जी मंडी जाते हैं लोग
उद्योग समूह की जमीन पर वर्षों से चल रही सब्जी मंडी, सुविधा नदारद
वार्ड में कई नाले पड़े हैं अधूरे
जलजमाव व गंदगी से लोग परेशान
डेहरी (सदर) : डेहरी-डालमिलयानगर नगर पर्षद क्षेत्र के वार्ड 18 में जहां-तहां कूड़े का जमावड़ा है. नगर पर्षद द्वारा सही तरीके से सफाई नहीं कराने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है़
नगर पर्षद द्वारा लाखों की लागत से एक स्थान पर कूड़ा रखने के लिए खरीदे गये डस्टबीन इस वार्ड में कहीं भी दिखाई नहीं पड़ते हैं. मुख्य सड़क से सब्जी मंडी की ओर जाने वाले रास्ता भी बदहाल है़ दूर-दराज क्षेत्र से उक्त सब्जी मंडी में आनेवाले किसानों काे जलजमाव व कूड़ा-कचड़ा से हो कर आना पड़ता है. डालमियानगर कंपनी के जमीन पर वर्षों से चल रहे सब्जी मंडी की भी हालत खराब है़ उक्त सब्जी मंडी में प्रतिदिन सुबह व शाम लगने वाले बाजार में कोई सुविधा नहीं है. जबकि, सब्जी मंडी का टैक्स कंपनी के संरक्षक को जाता है.
हल्की बारिश में कीचड़ से मंडी पट जाता है. उक्त वार्ड में मुख्य नाले का भी वहीं हाल है. कई नाले या सड़कों की हालत खस्ता है. वार्ड का गंदा पानी निकास का समुचित व्यवस्था नहीं होने से जलजमाव की स्थिति बनी रहती है. जलजमाव व कूड़े का अंबार लगने से संक्रमण की बीमारी फैलने की संभावना बनी रहती है़
वर्तमान पार्षद के पति भी पार्षद थे, वे नप के चेयरमैन भी थे. उनके निधन के बाद पत्नी के चुनाव जीत पार्षद के रूप में कार्य भार संभाले हुए है. हालांकि, पार्षद का मानना है कि उन्होंने अपने क्षेत्र के विकास के कई कार्य कराये हैं. वार्ड में करोड़ों की लागत से रोड व नाला का निर्माण किया गया है. वार्ड की साफ सफाई पर ध्यान रहता है. उक्त वार्ड की चौहद्दी उत्तर में स्टेशन व चूना भट्ठा रोड, दक्षिण में काली मंदिर बरगद का पेड़़, पूरब में वार्ड वार्ड-17 का इलाका, दुर्गा मंदिर गली, पश्चिम में कैनाल रोड है. मतदाताओं की संख्या 15 सौ है. कुल जनसंख्या पांच हजार है. हालांकि, क्षेत्र में कोई सरकारी विद्यालय नहीं है. आंगनबाड़ी दो है. सोलर लाइट 20 व एलइडी लाइट 15 है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement