करगहर (रोहतास). जिले के सीड़ी ओपी क्षेत्र के शहर मेदनी गांव में मंगलवार की देर रात एक बेटे ने अपने बाप की गोली मार कर हत्या कर दी. इसके बाद खुद को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर एक कट्टा, दो कारतूस व एक खोखा बरामद किया है. मृतक की पत्नी धर्मावती देवी ने आरोपित बेटे के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. डीएसपी आलोक रंजन ने बताया कि शहर
मेदनी गांव में मंगलवार की रात हर्षनारायण दूबे (60 वर्ष) खाना खाकर सोने जा रहे थे, तभी उनका बड़ा बेटा कृष्णकांत दूबे अपने हिस्से की जमीन व पैसों की मांग करने लगा. पिता के इनकार करने पर दोनों में कुछ देर तक बक-झक हुई. इसी बीच कृष्णकांत कमरे से कट्टा लाया और पिता पर गोली चला दी. इससे हर्षनारायण दूबे की मौत हो गयी. पिता को गोली मारने के बाद कृष्णकांत ने स्थानीय चौकीदार के सामने आत्मसपर्मण कर दिया.