सासाराम :बिहार में रोहतास पुलिसको आज बड़ी कामयाबीमिली है. रोहतास पुलिस नेसोमवार को बिक्रमगंज में एक मुखिया अमित सिंह समेत पांच अन्यलोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उनके पास से दो ग्रेनेड, दो राइफल, चार पिस्तौल, दो बंदूक और नब्बे कारतूस बरामद किया है.
जानकारीके मुताबिक सभी आरोपी शहर में स्कॉर्पियो से घूम रहे थे. पुलिसनेइनसभी को हथियार व कारतूस समेत गिरफ्तार कर लिया है.इसके साथही वाहन को भी जब्त कर लिया गया है.फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गयी है. अापको बता दें कि बिहार में पंचायतचुनाव की प्रक्रियाचल रही हैऔर अमित सिंह इस बार भी चुनाव लड़ने वाले थे.