Advertisement
मेडिकल में नामांकन के नाम पर ऐंठे “17 लाख
सासाराम (कोर्ट) : मुख्य न्यायायिक दंडाधिकारी अली अहमद की अदालत में शुक्रवार को मॉडल थाना क्षेत्र के कंपनी सराय निवासी बबन सिंह ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नहौना निवासी सनी देवल सिंह सहित तीन लोगों पर परिवाद दायर किया है. इसमें बताया है कि वह रौजा रोड स्थित जनता अस्पताल के मालिक हैं व मेडिकल […]
सासाराम (कोर्ट) : मुख्य न्यायायिक दंडाधिकारी अली अहमद की अदालत में शुक्रवार को मॉडल थाना क्षेत्र के कंपनी सराय निवासी बबन सिंह ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नहौना निवासी सनी देवल सिंह सहित तीन लोगों पर परिवाद दायर किया है. इसमें बताया है कि वह रौजा रोड स्थित जनता अस्पताल के मालिक हैं व मेडिकल कॉलेज में अपना नामांकन कराना चाहते थे.
इसी दौरान फरवरी, 2015 में सनी देवल सिंह उनके अस्पताल में आये व बताया कि मैं नारायण मेडिकल कॉलेज का स्टाफ हूं. अच्छे पद पर हूं, मैं आपका नामांकन करा दूंगा. विश्वास कर के परिवादी आरोपित को उनके माता-पिता के समक्ष किस्तों में 17 लाख रुपये दिया. पैसा लेने के बाद वह नामांकन में टाल-मटोल करते रहे. जब परिवादी मेडिकल कॉलेज में पता लगाने पहुंचा, तो अमर सिंह मिला. उसने बताया कि वह भी सनी देवल सिंह को नामांकन के लिए 10 लाख दिया है. इस तरह की सूचना मिलने पर मेडिकल कॉलेज द्वारा सनी देवल को वहां से निकाल दिया गया. परिवादी द्वारा पैसा मांगने पर वह धमकी देते है व पैसा वापस करने की जगह और 20 लाख रुपये की मांग करते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement