21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी के सुख में ही भलाई : यूबी मिश्र

16 बेचों ने आपसी समझौते के आधार पर निबटाये सैकड़ों मामले सासाराम (कोर्ट) : अपना विवाद, अपना विकास मिल करें, हर व्यक्ति का सुख, देश का सुख, जो आये हैं विवादों को छोड़ कर जायें. ये बातें जिला व सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार उपेंद्र भूषण मिश्र ने राष्ट्रीय लोक अदालत के […]

16 बेचों ने आपसी समझौते के आधार पर निबटाये सैकड़ों मामले

सासाराम (कोर्ट) : अपना विवाद, अपना विकास मिल करें, हर व्यक्ति का सुख, देश का सुख, जो आये हैं विवादों को छोड़ कर जायें. ये बातें जिला व सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार उपेंद्र भूषण मिश्र ने राष्ट्रीय लोक अदालत के उद्घाटन के मौके पर कहीं. उद्घाटन समारोह का संचालन न्यायाधीश केएम तिवारी व साची मिश्र ने किया.

समारोह में दुर्गा प्रसाद जायसवाल, रुद्र प्रकाश मिश्र समेत न्यायालय के सभी न्यायाधीश उपस्थित थे. वहीं, प्रशासनिक अधिकारियों में डीडीसी रामचंद्र डू, डीएफओ अमित कुमार, सदर एसडीओ नलिन कुमार सहित जिला प्रशासन के कई वरीय अधिकारी मौजूद थे. जिला जज ने राष्ट्रीय लोक अदालत में पहुंचे लोगों से अपने मामलों को निबटाने के साथ ही लोक अदालत की महत्ता भी बतायी.

सब जज भोला नाथ तिवारी ने राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में विस्तार से बताया. वहीं, लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए सभी जजों, सरकारी अधिकारियों, अधिवक्ताओं, आम लोगों के साथ मीडियाकर्मियों की भी जम कर सराहना की.

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में लोगों को जागरूक करने और इसके प्रचार-प्रसार में मीडिया की अति महत्वपूर्ण भूमिका रही है. गौरतलब है कि राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर जिला न्यायालय में तैयारियां कुछ दिनों पूर्व से ही चल रही थीं.

यहां शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत में जिले के विभिन्न प्रखंडों से लोगों का हुजूम उमड़ा. लोक अदालत के लिए कुल 16 बेंच बनाये गये थे. इसके माध्यम से सैकड़ों मामलों निबटाये गये. न्यायालय के दोनों गेट सहित आसपास व न्यायालयों के भवनों पर सुरक्षा प्रहरियों की तैनाती की गयी थी.

वहीं, न्यायालय परिसर में आने वाले हर लोगों की मेटल डिटेक्टर से जांच हो रही थी. सुरक्षा की ऐसी व्यवस्था थी कि परिंदा भी पर ना मार सके. मामलों के निष्पादन के लिए बनाये गये 16 बेंचों में भी न्यायाधीश, अधिकारी व अधिवक्ता व्यस्त रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें