Advertisement
भूमि विवाद में गोलीबारी 10 लोग जख्मी
सासाराम (ग्रामीण) : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मां तारा चंडी धाम के पास राधाकृष्ण मंदिर के बगल की भूमि को लेकर दो पक्षों के बीच मंगलवार को हुई मारपीट के बाद गोलीबारी हुई. इसमें आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये, जबकि धारदार हथियार से भी करीब चार लोग जख्मी हुए हैं. जख्मियों को इलाज के […]
सासाराम (ग्रामीण) : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मां तारा चंडी धाम के पास राधाकृष्ण मंदिर के बगल की भूमि को लेकर दो पक्षों के बीच मंगलवार को हुई मारपीट के बाद गोलीबारी हुई. इसमें आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये, जबकि धारदार हथियार से भी करीब चार लोग जख्मी हुए हैं. जख्मियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.
थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह ने बताया कि गिजवाही निवासी व ताराचंडी धाम कमेटी के अध्यक्ष हरिहर सिंह यादव और जदयू नेता धनकाढ़ा निवासी अनिल कुमार सिंह के बीच भूमि विवाद में मारपीट हो गयी.
इसमें हरिहर सिंह यादव (65 वर्ष), राजकुमार सिंह (25 वर्ष) व अजय कुमार सिंह जख्मी हो गये. वहीं, गोलीबारी में प्रमोद गोंड (30 वर्ष) रसगुल्ला कुमार (28 वर्ष), राजेश कुमार, मंटू यादव, रवि कुमार व चंदन कुमार घायल हो गये. उन्होंने बताया कि जख्मी खतरे से बाहर हैं. घटना के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो पुलिस छावनी में तब्दील हो गयी. वहां दरिगांव नगर थाना, सासाराम मुफस्सिल थाना व मंडल थाने की पुलिस कैंप कर रही है.
घटना को लेकर दोनों पक्षों में तनाव व्याप्त है. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों तरफ से अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि विवादित भूमि कंचनपुर के किसी प्रजापति के नाम से बंदोबस्त की गयी है. इसके अलावा अन्य लोगों को भी विवादित भूमि का कुछ हिस्सा बंदोबस्त किया गया है. घटना ताराचंडी धाम के पास होटल शिव शक्ति के पास हुई. समाचार लिखे जाने तक पुलिस घटनास्थल पर कैंप की हुई थी व किसी पक्ष ने प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement