17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन से टकराया ऑटो, तीन जख्मी

– घायलों के बयान के आधार पर दर्ज करायी गयी प्राथमिकी सासाराम (नगर) : पटना से भभुआ (वाया आरा) जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन गम्हरिया (मोकर हाल्ट के पास) मानव रहित समपार फाटक पर एक ऑटो से टकरा गयी. इसमें तीन लोग जख्मी हो गये, जिनका इलाज सासाराम के निजी क्लिनिक में कराया गया. दुर्घटना […]

घायलों के बयान के आधार पर दर्ज करायी गयी प्राथमिकी

सासाराम (नगर) : पटना से भभुआ (वाया आरा) जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन गम्हरिया (मोकर हाल्ट के पास) मानव रहित समपार फाटक पर एक ऑटो से टकरा गयी. इसमें तीन लोग जख्मी हो गये, जिनका इलाज सासाराम के निजी क्लिनिक में कराया गया. दुर्घटना में ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.

पिछले आठ माह में बिक्रमगंज व सासाराम के बीच ट्रेन दुर्घटना की यह दूसरी घटना है. इसके पहले बिक्रमगंज के शहीद बाबा हाल्ट के पास सासारामपटना फास्ट पैसेंजर ट्रेन ट्रैक्टर से टकरा गयी थी. इसमें एक मजदूर की मौत हो गयी थी, जबकि कई अन्य घायल हो गये थे.

आरपीएफ इंस्पेक्टर विनोद कुमार सिंह ने बताया कि इस घटना में गम्हरिया के सुनील महतो, रायफल पासवान व संजू महतो घायल हो गये. ऑटोचालक की लापरवाही से ऐसी घटना हुई है. पुलिस ने घायलों का बयान लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें