Advertisement
लंबा इंतजार, फिर भी वोट डाल कर लौटे
इंटरनेट से जोड़े गये थे सभी बूथ बिक्रमगंज(कार्यालय) : सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच काराकाट विधानसभा में शांति पूर्वक मतदान संपन्न हो गया. सभी मतदान केंद्रों पर केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान तैनात किये गये थे. सभी मतदान केंद्रों को इंटरनेट से जोड़ा गया था. सुबह सात बजे से मतदान प्रारंभ होने के पूर्व […]
इंटरनेट से जोड़े गये थे सभी बूथ
बिक्रमगंज(कार्यालय) : सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच काराकाट विधानसभा में शांति पूर्वक मतदान संपन्न हो गया. सभी मतदान केंद्रों पर केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान तैनात किये गये थे. सभी मतदान केंद्रों को इंटरनेट से जोड़ा गया था. सुबह सात बजे से मतदान प्रारंभ होने के पूर्व ही सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतार लग गयी थी. जो अंत तक शाम चार बजे तक कायम रही. सभी मतदाता अपने-अपने बारी के इंतजार में घंटों कतार में खड़े रहे. प्रारंभ में कतार इतनी लंबी रही की लोगों को दो-दो घंटे तक मतदान के लिए इंतजार करना पड़ा. सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता थी. सभी केंद्रों पर सीआरपीएफ के जवान तैनात थे . चौक-चौराहों पर भी सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था.
रोहतास जिला की सीमा को सील कर दिया गया था. सड़क पर वाहनों की सघन तलाशी ली गयी. पूरे विधानसभा क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. इवीएम में खराबी के कारण कुछ मतदान केंद्रों पर मतदान देर से शुरू हुआ. पूरे दिन मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतार लगी रही. अन्य चुनावों की अपेक्षा इस बार के चुनाव में वातावरण बदला हुआ नजर आया. हर वर्ग की महिलाओं ने मतदान में हिस्सा लिया. युवक-युवतियां मतदान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. कई मतदान केंद्रों पर वृद्ध महिला पुरुष भी अपने परिजनों के सहयेाग से मतदान केंद्रों पर आकर वोट किया.
इवीएम सेटिंग करने में हुई देरी, 7:30 बजे शुरू हुआ मतदान : िबक्रमगंज प्रखंड के नोनहर मध्य विद्यालय बूथ संख्या 18 व 19 पर आधा घंटा देर से मतदान शुरू हुआ. लंबी लाइन में खड़े मतदाताओं ने बताया कि सुबह 6:30 बजे से ही लाइन में खड़े हैं. मतदान कर्मियों ने बताया कि इवीएम सेटिंग करने में हुई देरी के कारण समय पर मतदान शुरू नहीं हो सका. निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार ने इसको गंभीर मामला बताते हुए कार्रवाई की बात कही है.
महिलाओं में दिखा मतदान करने का उत्साह विधानसभा चुनाव के दौरान महिला मतदाताओं में अपने मतों का प्रयोग करने के लिए काफी उत्साह दिखा. महिला मतदाताओं ने चुनाव में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हुए न केवल अपने मतों का प्रयोग किया, बल्कि अन्य महिलाओं व वृद्धजनों को भी मतदान के लिये प्रेरित किया. ऐसी स्थिति में महिला मतदाताओं ने अपने-अपने घरों की महिलाओं व वृद्धजनों को भी अपने साथ मतदान केंद्र पर ले जा मतदान कराया. कई महिला मतदाताओं ने अन्य प्रदेशों में मतदान के लिए अपने गांव आ पहुंची व अपने मतों का प्रयोग किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement