15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

804 जविप्र विक्रेताओं की होगी नियुक्ति

समस्तीपुर : खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के द्वारा दिये गये निर्देशों के आलोक में जिला आपूत्तर्ि विभाग ने आरक्षण रोस्टर बिंदु के आधार पर जिले में रिक्त पड़े 804 जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं की नियुक्ति के लिए आवेदन की मांग की है. डीएसओ डा. रंगनाथ चौधरी ने बताया कि कई बार रोस्टर त्रुटिपूर्ण होने […]

समस्तीपुर : खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के द्वारा दिये गये निर्देशों के आलोक में जिला आपूत्तर्ि विभाग ने आरक्षण रोस्टर बिंदु के आधार पर जिले में रिक्त पड़े 804 जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं की नियुक्ति के लिए आवेदन की मांग की है. डीएसओ डा. रंगनाथ चौधरी ने बताया कि कई बार रोस्टर त्रुटिपूर्ण होने के कारण प्रक्रिया में थोड़ी सी विलंब अवश्य ही हुई है. लेकिन, अब नियुक्ति प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न करायी जायेगी.
आवेदनकर्ता 15 अप्रैल 2015 तक संबंधित अनुमंडल कार्यालय में आवेदन दे सकते हैं. नियुक्ति में स्वयं सहायता समूह, ग्राम पंचायत, सहकारी समितियां, महिलाएं/महिलाएं की सहयोग समितियां, पूर्व सैनिक की सहकारी समितियां, विकलांग, शिक्षित बेरोजगार, संबंधित पंचायत अथवा वार्ड के निवासियों को नियुक्ति प्रक्रिया में प्राथमिकता दी जायेगी. जानकारी के अनुसार समस्तीपुर शहरी क्षेत्र में 11 विक्रेताओं की नियुक्ति होनी है.
वार्ड 1, 2, 4, 7, 9, 12, 15, 16, 18, 24 व 29 में आरक्षण के आधार पर नियुक्ति की जायेगी. वहीं कल्याणपुर प्रखंड में 26, वारिसनगर में 46, खानपुर में 43, समस्तीपुर में 57, पूसा में 37, ताजपुर में 38, सरायरंजन में 54, मोरवा में 38, विभूतिपुर में 64, रोसड़ा में 30, शिवाजीनगर में 25, सिंघिया में 63, हसनपुर में 42, बिथान में 23, रोसड़ा शहरी में 6, विद्यापतिनगर में 26, दलसिंहसराय में 34, उजियारपुर में 30, दलसिंहसराय शहरी में 4, पटोरी में 20, मोहनपुर में 24 व मोहीउद्दीननगर में 28 जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं की नियुक्ति रोस्टर के अनुरूप की जायेगी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel