14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहले दिन अंगरेजी से हुआ सामना

कड़ी सुरक्षा के बीच दो पालियों में हुई परीक्षा परीक्षा की हो रही वीडियोग्राफी सासाराम (नगर) : कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंगलवार से बिहार विद्यालय समिति की मैट्रिक की परीक्षा जिले के 40 परीक्षा केंद्रों पर शुरू हुई. परीक्षा में 59,197 छात्र-छात्रएं शामिल हो रहे हैं. पहले दिन दोनों पालियों में अंगरेजी विषय की […]

कड़ी सुरक्षा के बीच दो पालियों में हुई परीक्षा
परीक्षा की हो रही वीडियोग्राफी
सासाराम (नगर) : कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंगलवार से बिहार विद्यालय समिति की मैट्रिक की परीक्षा जिले के 40 परीक्षा केंद्रों पर शुरू हुई. परीक्षा में 59,197 छात्र-छात्रएं शामिल हो रहे हैं. पहले दिन दोनों पालियों में अंगरेजी विषय की परीक्षा हुई. परीक्षा को कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए अधिकारी परीक्षा केंद्रों पर दौरा करते रहे. परीक्षा की वीडियोग्राफी करायी जा रही है.मंगलवार को सुबह आठ बजे से ही छात्र-छात्रएं परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने लगे थे.
मैट्रिक की परीक्षा के लिए सासाराम में 20, डेहरी में 12 व बिक्रमग्ांज में आठ परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. सभी परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी व पुलिस बल तैनात थे. इसके अलावा स्टेटिक मजिस्ट्रेट व जोनल मजिस्ट्रेट को भी प्रतिनियुक्त किया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मैट्रिक परीक्षा को कदाचारमुक्त संपन्न कराने को लेकर शिक्षा विभाग चौकस है. पहले दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई.
छात्र को उपलब्ध कराया गया राइटर
दुर्घटना में दायां हाथ टूट जाने के कारण जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय ने स्वामी संत शिवानंद तीर्थ कॉलेज में मैट्रिक परीक्षा दे रहे हाइस्कूल रामडिहरा तिलौथू के छात्र मुकेश कुमार पासवान के राइटर के रूप में नौवीं के छात्र अविनाश कुमार उपलब्ध कराया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें