सासाराम (ग्रामीण) : डीएम संदीप कुमार ने शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में अधिकारियों के साथ मासिक समीक्षा बैठक की. उन्होंने योजनाओं में तेजी लाने तथा जांच रिपोर्ट समर्पित करने का आदेश दिया.
बैठक के दौरान डीएम ने मनरेगा, आरटीपीएस, इंदिरा आवास सहित अन्य योजनाओं की प्रखंडों के वरीय प्रभारी अधिकारियों से अद्यतन रिपोर्ट ली. योजनाओं को ससमय पूरा करने व उनकी गुणवत्ता की जांच कर कार्रवाई करने की निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि योजनाओं में लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. बैठक में वरीय प्रभारी अधिकारी, तीनों एसडीओ समेत कई अधिकारी उपस्थित थे.
