31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोगों की सेहत को प्रभावित कर रहा आरओ का पानी

चेनारी : अभी हाल में ही खाद्य एवं उपभोक्ता विभाग की ओर से कई शहरों के पानी की जांच करायी गयी थी, जिसमें देश के कई शहरों का पानी प्रदूषित पाया गया है. जमीन के पानी की कौन कहे, आरओ का पानी भी लोगों की सेहत पर बुरा असर डाल रहा है. लोग प्यास बुझाने […]

चेनारी : अभी हाल में ही खाद्य एवं उपभोक्ता विभाग की ओर से कई शहरों के पानी की जांच करायी गयी थी, जिसमें देश के कई शहरों का पानी प्रदूषित पाया गया है. जमीन के पानी की कौन कहे, आरओ का पानी भी लोगों की सेहत पर बुरा असर डाल रहा है. लोग प्यास बुझाने की होड़ में अपने सेहत को खराब कर रहे हैं.

जानकारी के अनुसार प्रखंड में लोगों का स्वास्थ्य खराब करने के मामले में आरओ का पानी है. वहीं, दूसरी ओर आयरन और फ्लोरीन युक्त पानी भी लोगों के स्वास्थ्य पर असर डाल रहा है. प्रखंड क्षेत्र में एक दूसरे को देखते हुए लोगों ने अपने घरों में आरओ लगवा लिया है. लोगों का मानना है कि आरओ का पानी सबसे शुद्ध आता है. लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है.
पीएचइडी से मिली जानकारी के अनुसार एक लीटर पानी में 500 से कम टीडीएस है, तो वहां पर आरओ की जरूरत नहीं होती है. 500 से कम टीडीएस होने पर और उसको आरओ से छानने पर पानी के खनिज लवण, आयरन, और कई खनिज आयरन नष्ट हो जाते हैं, जिससे उस पानी को पीने के बाद लोगों की स्वास्थ्य पर भी बड़ा असर दिखाई देता है. ऐसा पानी लगातार पीने से मनुष्य के शरीर में कमर दर्द, कैंसर, शरीर में दर्द जैसी बीमारियां उत्पन्न हो जाती हैं.
एक लीटर पानी में 500 से कम टीडीएच है, तो आरओ की जरूरत नहीं होती
500 से कम टीडीएच है तो आरओ से छानने पर पानी के खनिज, लवण आयरन हो जाते हैं नष्ट
पानी की होती है बर्बादी
आरओ लगाने के बाद हर समय पानी की बर्बादी होती है. जिसमें से लगभग हर दिन सैकड़ों लीटर पानी बरबाद होता है. इसके साथ ही प्रखंड मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में अब बंद जार का पानी मिलने लगा है, जिससे कि अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी पानी से लोगों की सेहत पर असर पड़ रहा है.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
इस संबंध में पूछे जाने पर पीएचइडी के लैब टेक्निशियन रमेश कुमार ने बताया कि लोगों को अपने घरों में चापाकल के पानी की जांच करानी चाहिए, जिससे पता चले कि उनके पानी में किस किस खनीज लवण की मात्रा है.आरओ का पानी भी धीरे धीरे स्वास्थ्य पर असर करता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें