हाजीपुर : दीपावली व छठ पर्व पर परदेश में रहने वाले लोगों की काफी संख्या में घर वापसी होते है. इस दौरान ट्रेनों में भीड़ बढ़ने के साथ ही नशाखुरानी गिरोह सक्रिय हो जाता है.घर से दूर कमाई कर रहे लोग अपनी वर्ष भर की कमाई लेकर घर लौटते है. ट्रेनों में भीड़ का फायदा उठा कर नशाखुरानी गिरोह अपना शिकार बना लेते है.
Advertisement
रेलयात्रियों की सुरक्षा को लेकर किया जागरूक
हाजीपुर : दीपावली व छठ पर्व पर परदेश में रहने वाले लोगों की काफी संख्या में घर वापसी होते है. इस दौरान ट्रेनों में भीड़ बढ़ने के साथ ही नशाखुरानी गिरोह सक्रिय हो जाता है.घर से दूर कमाई कर रहे लोग अपनी वर्ष भर की कमाई लेकर घर लौटते है. ट्रेनों में भीड़ का फायदा […]
रेल यात्रियों की सुरक्षा को लेकर हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी थानाध्यक्ष सिहएस कुमार सिंह के नेतृत्व में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. विशेष अभियान के दौरान स्टेशन के प्रवेश करने वालों से लेकर ट्रेन में सफर करने वाले रेल यात्रियों पर जीआरपी पैनी नजर रखी जा रही है. विशेष अभियान के के दौरान प्लेटफर्मा नंबर एक, दो, तीन, चार सहित सकुलेर्टिंग एरिया में सघन चेकिंग की गयी. चेकिंग के दौरान रेल यात्रियो की सामानों की भी गहन जांच-पड़ताल की गयी .
चेकिंग अभियान के दौरान रेल यात्रियों को जागरूक भी किया गया. जागरूकता अभियान के दौरान प्लेटफर्मा व ट्रेनों में सफर कर रहे रेल यात्रियों को पर्चा बांटा कर जागरूक किया जा रहा है. . जागरूता अभियान के दौरान रेल यात्रियों बताया जा रहा है कि किसी भी अनजान व्यक्ति तथा किसी वेंडर से कोई सामान नहीं ले.
सफर के दौरान किसी भी आपरिचिति व्यक्ति से खाने-पीने का समान न ले, अगर सफर के दौरान कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखायी दे तो तत्काल इसकी सूचना आरपीएफ य फिर जीआरपी को दे. सफर के दौरान प्लेटफर्मा व ट्रेन में साफ सुथरा रखने में रेल प्रशासन की मदद करे. महिला बोगी में पुरूष सफर न करे. पकड़े जाने पर उस रेल यात्री के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement