सासाराम ग्रामीण : प्रभात खबर की ओर से सोमवार की शाम शहर के न्यू स्टेडियम, फलजलगंज में आयोजित अपराजिता सम्मान समारोह में समाज के लिए प्रेरक बनीं महिलाओं को सम्मानित किया गया. सम्मान समारोह का उद्घाटन सदर एसडीओ राजकुमार गुप्ता, एएसपी राजेश कुमार, वरीय उप समाहर्ता तेज नारायण राय, डीपीआरओ डाॅ किशोर कुमार आनंद, लायन राहुल वर्मा, एबीआर फाउंडेशन स्कूल के निदेशक पृथ्वीपाल सिंह, समाजसेवी हरिगोविंद पांडेय ने संयुक्त रूप से द्वीप जला कर किया.
Advertisement
समाज के लिए प्रेरक बनीं महिलाएं सम्मानित
सासाराम ग्रामीण : प्रभात खबर की ओर से सोमवार की शाम शहर के न्यू स्टेडियम, फलजलगंज में आयोजित अपराजिता सम्मान समारोह में समाज के लिए प्रेरक बनीं महिलाओं को सम्मानित किया गया. सम्मान समारोह का उद्घाटन सदर एसडीओ राजकुमार गुप्ता, एएसपी राजेश कुमार, वरीय उप समाहर्ता तेज नारायण राय, डीपीआरओ डाॅ किशोर कुमार आनंद, लायन […]
प्रभात खबर की टीम की तरफ से सभी अतिथियों का स्वागत किया गया. इस दौरान हिंदी फिल्म व भोजपुरी की प्रसिद्ध गायिका कल्पना पोटवारी ने गीत-संगीत का कार्यक्रम प्रस्तुत किया. उन्होंने भक्ति गीत से सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया. उसके बाद एक से बढ़ कर एक हिंदी व भोजपुरी गीतों से ऐसा समा बांधा की श्रोता उनकी अावाज से मंत्रमुग्ध हो गये.
ये रहे समारोह के आयोजन में सहयोगी
गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय जमुहार, सासाराम, रेन्यो गया, पार्वती ऑटोटेक प्राइवेट लिमिटेड, संत पॉल्स स्कूल सासाराम, पर्ल कार मारुति सुजुकी शो-रुम टॉल प्लाजा सासाराम, एबीआर फाउंडेशन स्कूल सासाराम, ओमकार मोटर्स प्राईवेट लिमिटेड टॉल प्लाजा सासाराम, कुंती टीवीएस पुराना जीटी रोड सासाराम, बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन डेहरी, हरिगोविंद पांडेय उर्फ गोलू पांडेय समाजसेवी करगहर, बाबा ऑटो सेल्स जीटी रोड सासाराम, श्री शिरडी धाम हॉस्पिटल एंड मल्टी स्पेशलिटी कुराईच सासाराम, माई होम फर्नीचर एंड होम डेकोर सासाराम, जानकी टीवीएस पुराना जीटी रोड सासाराम, साई इंटरनेशनल स्कूल करगहर रोहतास, पूनम हॉस्पिटल कंपनी सराय सासाराम, जीएस रेसीडेंसियल स्कूल मलवार रोड, न्यू प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन पुराना जीटी रोड सासाराम, ट्रैक्टर एंड मशीनरीज जीटी रोड सासाराम, मदर्स प्राईड एकेडमी न्यू एरिया सासाराम, सुगन जी समाजसेवी सासाराम, शाहाबाद हीरो सासाराम, फार्मट्रैक ट्रैक्टर सासाराम का सराहनीय सहयोग मिला.
ये हुईं सम्मानित
जिले में अपने-अपने क्षेत्र में बेहतर काम करनेवाली अपराजिता में शामिल नेत्र व देहदात्री प्रतीक्षा, संझौली उप प्रमुख डाॅ मधु उपाध्याय, गुलबाश पांडेय, डाॅ रीभा तिवारी, ममता देवी, कुसुम कौर, रीमा राज, सुमन कुमारी को मोमेंटो व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement