Advertisement
खराब हुई सप्लाई पाइप की चाबी, डूबने से बचा कर्मी
सासाराम नगर : लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण कार्यलय परिसर में सप्लाई पाइप की चाबी खराब हो गयी. चाबी की मरम्मत के लिए् गड्ढे में उतरा एक कर्मचारी सोमवार को डुबने से बच गया. साथी कर्मचारी रस्सी के सहारे अपने साथी को बचाने में सफल हुए.चाबी खराब होने के कारण शहर में दिन भर पानी की आपुर्ति […]
सासाराम नगर : लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण कार्यलय परिसर में सप्लाई पाइप की चाबी खराब हो गयी. चाबी की मरम्मत के लिए् गड्ढे में उतरा एक कर्मचारी सोमवार को डुबने से बच गया. साथी कर्मचारी रस्सी के सहारे अपने साथी को बचाने में सफल हुए.चाबी खराब होने के कारण शहर में दिन भर पानी की आपुर्ति बाधित हो गया.
पानी के लिए लोगो में हाहाकार मचा रहा.रमजान का महिना चल रहा हैं. ऐसे में रोजेदारो को काफी परेशानी उठानी पड़ी.एक सप्ताह में दुसरी बार मेन सप्लाई की चाबी .खराब हुआ था.जानकार बताते हैं कि पीएचईडी विभाग अभी भी पुराने ठर्रे पर ही चल रहा है.जिससे बार बार समस्या उत्पन्न होता हैं.
सतर्क नहीं होते साथी, तो चली जाती कर्मी की जान : चाबी मरम्मत के दौरान अचानक चाबी का रिंग खुल गया और तेजी से की हौज में पानी भरने लगा. देखते ही देखते पानी का लेबल बढ़ गया . जिसमें कर्मी डुबने लगा. समीप में काम कर रहे साथी कर्मी दौडे़. रस्सी के सहारे डुब रहे अपने साथी को बचाऐ.इस घटना से कर्मियो में काफी आक्रोश देखा गया.
पानी निकालने के बाद कर्मी कड़ी मशक्त के बाद हौज से पानी निकालने के बाद चाबी कि मरम्मति करने के बाद सप्लाई को शुरू करने में कामयाब हुऐ. पहचान छुपाने कि शर्त पर एक कर्मी ने कहा कि विभाग के अधिकारी हम कर्मियो की सुरछा को लेकर कभी गंभीर नहीं रहते . सप्लाई पाईप शहर के लगभग बडेृ नाले होकर गुजरा हैं. लोग कई जगह नाले में ही बिजली का अर्थिंग लगा रखे हैं मरम्मित के दौरान जन का खतरा बना रहता हैं.
सोमवार को पेयजलापुर्ति बंद था .श्हर में पानी के लिऐ हाहाकार मच गया. गर्मी में शहर के लोग सप्लाई पानी पर ही निर्भर हैं . रमजान का महिना चल रहा है . सबसे ज्यादा रोजेदारो को परेशानी हुई. शहर के कई वार्डो में लोग सप्लाई पर ही निर्भर हेँ. ऐसे में सप्लाई बाधित होने से बहुत परेशानी लागो को उठानी पड़हती हैं.हर खास मौको पर पीएचईडी विभाग का इसी तरह का रवैया होता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement