सासाराम : आश्रम जीवन में ढल जाने के बाद महात्मा गांधी कस्तूरबा को ‘बा’ कह कर पुकारने लगे थे. इस समय तक बा ने भी गांधीजी के बहुत से सिद्धांतों को अपने जीवन में आत्मसात कर लिया था. बा यानी कस्तूरबा गांधी धैर्यवान और सहृदय थीं. उक्त उद्गार बिहार शिक्षा परियोजना के अभियंता सुनील कुमार ने गुरुवार को सेमरा स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के प्रांगण में आयोजित कस्तूरबा दिवस कार्यक्रम के दौरान व्यक्त की.
Advertisement
कस्तूरबा गांधी की जयंती पर कार्यक्रमों का आयोजन
सासाराम : आश्रम जीवन में ढल जाने के बाद महात्मा गांधी कस्तूरबा को ‘बा’ कह कर पुकारने लगे थे. इस समय तक बा ने भी गांधीजी के बहुत से सिद्धांतों को अपने जीवन में आत्मसात कर लिया था. बा यानी कस्तूरबा गांधी धैर्यवान और सहृदय थीं. उक्त उद्गार बिहार शिक्षा परियोजना के अभियंता सुनील कुमार […]
उन्होंने कस्तूरबा गांधी की जीवनी पर रोशनी डालते हुए कहा कि उक्त दोनों पति-पत्नी 1888 ई. तक लगभग साथ-साथ ही रहे, किंतु बापू के इंग्लैंड प्रवास के बाद से लगभग अगले बारह वर्ष तक दोनों प्राय: अलग-अलग से रहे. इंग्लैंड प्रवास से लौटने के बाद शीघ्र ही बापू को अफ्रीका चला जाना पड़ा. जब 1896 में वे भारत आये तब बा को अपने साथ ले गए. तब से बा बापू के पद का अनुगमन करती रही. उन्होंने उनकी तरह ही अपने जीवन को सादा बना लिया था.
वे बापू के धार्मिक एवं देशसेवा के महाव्रतों में सदैव उनके साथ रहीं. यही उनके सारे जीवन का सार है. उद्घाटन व भाषण सत्र के बाद स्कूल में छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुती दी. छात्रा दुर्गा, बबली, प्रियंका, उषा, सबिता, सदा व प्रिती ने स्वागत गीत, नागपूरी नृत्य, दहेज प्रथा पर ड्रामा, कस्तूरबा दिवस पर गीत संगीत प्रस्तुत किया.
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक राकेश कुमार सिंह ने किया. कार्यक्रम में वार्डेन मालती, निहारिका, रिजवाना प्रवीन, श्वेता मौर्या, राकेश कुमार सिंह, सुनिल कुमार सिंह, उषा रानी, श्वेता सिंह, अरशी नोमान, साजिद रजा, रबी सिंह, बिनोद कुमार, चंद्रशेखर, बिनोद पासवान, हेमराज सहित अभिभावक व अन्य लोग मौजूद थे.
महात्मा फुले मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में गुरूवार को महात्मा फुले की जयंती बड़े ही धूम-धाम से मनी. जयंती समारोह का उद्घाटन डॉ जितेन्द्र कुमार सेन, डॉ हरेंद्र कुमार ने फुले के चित्र पर मल्यार्पण कर किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष प्रो डॉ चंद्रमा सिंह ने किया
. कार्यक्रम में महात्मा फुले की जीवनी पर प्रकाश डाला गया. कार्यक्रम में स्वास्थ्य कर्मी रीमा कुमारी, श्वेता कुमारी, प्रीतम देवी, प्रीतिलता कुमारी, गुड़िया कुमारी, कुमारी किरण, सूर्य देव कुमार, प्रमोद कुमार राम, संजु कुमारी, इद्रीस अंसारी, सुरूज सिंह यादव आदि लोग मौजूद थे.
नौहट्टा. प्रखंड मुख्यालय स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में आज कस्तूरबा गांधी की जयंती धूमधाम के साथ मनायी गयी. जयंती समारोह का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर नौहट्टा के थानाध्यक्ष कृपा शंकर साह ने किया. इस अवसर पर विद्यालय से आठवीं पास कर चुकी छात्राओं को बिदाई भी दिया गया.
विद्यालय की वार्डेन मंजू महासेठ ने स्कूल बैग वाटर बोतल स्टूमेंट बक्स कलम कॉपी छाता व नौवीं का किताब उपहार के रूप में दिया गया. छात्राओं के बीच उपहार का वितरण थानाध्यक्ष ने किया. इस मौके पर अवर निरीक्षक महेंद्र सिंह, नौहट्टा अस्पताल के विमल प्रकाश गुप्ता राजेश कुमार आदि उपस्थित थे.
बिक्रमगंज कार्यालय. भारत के महान सामाजिक सचेतक महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती समारोह पूर्वक बिक्रमगंज आरा रोड स्थित मुनि सिंह मार्केट में गुरुवार को ‘महात्मा ज्योतिबा फुले विचार मंच’ के तत्वावधान में मनाया गया. उपस्थित लोगों ने महात्मा ज्योतिबा फुले के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित श्रद्धांजलि दी.
मौके पर मंच के संरक्षक डॉ संत प्रसाद संयोजक संतोष भंडारी, अधिवक्ता जयराम प्रसाद, सत्येंद्र प्रसाद राहुल कुमार, निरंजन फुले, विकास कुमार, अमन गुप्ता, चिंटू कुशवाहा, रवींद्र सिंह, बिहारी राम, सौरभ पासवान, मुन्ना खान, शमशेर आलम, फखरुद्दीन अंसारी आदि उपस्थित थे.
डालमियानगर. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में गुरुवार को कक्षा आठ के उत्तीर्ण छात्राओं को बिदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह का उद्घाटन बिहार शिक्षा परियोजना के राम भजन राम ने दीप प्रज्वलित कर किया. मंच का संचालन एआरपी राजीव रंजन पांडे ने की.
कस्तूरबा गांधी विद्यालय के वार्डन श्यामला कुमारी ने छात्राओं को शिक्षण सामग्री वितरण कर उन्हें सम्मानित किया. मौके पर शिक्षक संघ के अध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह सचिव नसीम अशोक कुमार सिंह अरविंद कुमार आदि मौजूद थे.
अकोढ़ीगोला. पब्लिक स्कूल गम्हरिया से बीति रात चोरों ने करीब डेढ़ लाख रुपये के सामग्री चोरी की मामला का प्रकाश में आया है. स्कूल के प्रचार्य राजीव रंजन ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी.
उन्होंने बताया कि बुधवार की रात विद्यालय में पीछे से चोर घुस कर एक कमरा से प्रोजेक्टर, साउंड सिस्टम, लैपटॉप, ट्रांजिस्टर डेक, डीवीडी व स्टेबलाइजर को चोरी कर फरार हो गये. स्कूल के प्राचार्य ने बताया कि कई शिक्षक रात में विद्यालय में ही सोये हुए थे. चोरी की जानकारी सुबह हुई. जब उपस्कर के कमरा का ताला टूटा हुआ था. कमरा से उपस्कर गायब था. थानाध्यक्ष राजीव कुमार रंजन ने बताया कि चोरी की मामले की जांच करते हुए कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement