31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों के विवाद में बीच चौराहे पर महिला की पीट-पीटकर हत्या

रोहतास : बिहार में रोहतास के डेहरी ऑन सोन में शनिवार की सुबह बच्चों के विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट में एक महिला की मौत हो गयी है. जबकि, एक व्यक्ति घायल हो गया. घटना डेहरी थाना के अंबेडकर चौक के पास की है. पुलिसने इस मामले में एक महिला समेत […]

रोहतास : बिहार में रोहतास के डेहरी ऑन सोन में शनिवार की सुबह बच्चों के विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट में एक महिला की मौत हो गयी है. जबकि, एक व्यक्ति घायल हो गया. घटना डेहरी थाना के अंबेडकर चौक के पास की है. पुलिसने इस मामले में एक महिला समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है. घटना के बाद दो पक्षों में तनाव को देखते हुए पुलिस ने फरार नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.

बताया जा रहा है कि आंबेडकर चौक पर दलितों की बस्ती है. उसी में दो परिवारों के बीच पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा है. इसी विवाद को लेकर शुक्रवार की रात से ही तनाव था. तनाव के बाद दोनों परिवारों में जमकर मारपीट हुई. इसमें माला देवी नाम की करीबपचास साल की एक महिला की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक मृतका के पति की मौत दो दिन पूर्व मारपीट के दौरान हुई थी.

घटना के बारे में बताया जाता है कि मृतक माला देवी वर्षों से अंबेडकर चौक के समीप सरकारी भूमि पर झोपड़ी बनाकर रहती थी. जो बांस का सुप, दौरा और बेना बनाकर बाजार में बेचती थी. बीते बुधवार को बच्चों के विवाद को लेकर उसके पड़ोसी हीरामुनी देवी से मारपीट हुई थी. मृतक माला देवी के परिजनों का आरोप है कि हीरामुनी देवी ने अपने लोगों के साथ मिलकर माला देवी के पति विश्वनाथ राम की पिटायी कर दी. जिससे विश्वनाथ राम की मौत हो गयी. हालांकि, परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस से नहीं की तथा शव का दाह संस्कार सोन नद तट पर कर दिया. इसी बात को लेकर शुक्रवार की देर शाम से ही दोनों पक्षों में विवाद पुन: शुरू हो गया औरफिर शनिवार को माला देवी की पीटकर हत्याकरदी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें