देवरिया फाल के समीप से शव बरामद
Advertisement
शौच करने गयी अधेड़ महिला की नहर में डूबने से गयी जान, पसरा मातम
देवरिया फाल के समीप से शव बरामद रविवार की अहले सुबह करीब साढ़े तीन बजे घर नहर पर गयी थी शौच करने ग्रामीणों के सहयोग से शव को बाहर निकाला गया अकोढ़ीगोला : बाबूगंज की दलित बस्ती की एक अधेड़ महिला की मौत नहर में डूबने से हो गयी. शव देवरिया फाल के समीप नहर […]
रविवार की अहले सुबह करीब साढ़े तीन बजे घर नहर पर गयी थी शौच करने
ग्रामीणों के सहयोग से शव को बाहर निकाला गया
अकोढ़ीगोला : बाबूगंज की दलित बस्ती की एक अधेड़ महिला की मौत नहर में डूबने से हो गयी. शव देवरिया फाल के समीप नहर रविवार देर शाम बरामद किया गया. जानकारी के अनुसार सोन उच्चस्तरीय नहर (भभुआ लाइन) में स्वर्गीय बेलाश राम की 55 वर्षीय पत्नी कौशल्या कुंवर रविवार की अहले सुबह करीब साढ़े तीन बजे घर कुछ ही दूरी पर स्थित नहर पर शौच करने गयी थी. पैर फिसने के कारण वह नहर में गिर गयी.
जिसमें डूबने से मौत हो गयी. मृतका के बेटा अलोक राम ने बताया कि माई भोर में नहर किनारे शौच करने गयी थी. काफी देर बाद तक घर नहीं लौटी तो उसको खोजते हुए नहर तक गये. नहर के पिंड पर उसका डंडा मिला. माई का कुछ आता-पता नहीं चला. काफी खोजबीन के बाद सिंचाई विभाग डेहरी में सूचना दी गयी. इसके बाद के नहर में पानी कम हुआ. देर शाम देवरिया के समीप फाल में शव फंसा दिखा. जिसे ग्रामीणों के सहयोग से बाहर निकाला गया. बताया कि पानी में शव फूलने के कारण खराब हो गया था.
घर में शौचालय होती तो नहीं जाती जान : प्रखंड के चांदी पंचायत के बाबुगंज दलित टोला की नहर पर खुले में शौच करने गयी एक अधेड़ महिला की मौत नहर में डूबने से हो गयी.
अगर उसके घर मे शौचालय होता तो महिला की मौत शायद नहीं होती. प्रखंड को 11 माह पहले 22 आगस्त, 2017 को खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) घोषित किया चुका है. लेकिन एक साल बाद एक महिला की मौत नहर पर शौच करने के दौरान फिसल कर नहर में डूबने से हो जाती है. यह खुले में शौच मुक्त प्रखंड की एक बानगी है.
30 में से 12 घरों में ही शौचालय
बाबूगंज दलित टोला करीब 30 घरों में करीब 200 लोग रहते है. जिसमें करीब 12 घरों में ही शौचालय बना है. शेष घरों के लोग आज भी खुले में शौच करते है. यह बस्ती नहर की करीब है जिसके कारण लोग नहर के पाटों पर ही शौच करते है. जिसमें बच्चे बूढ़े सभी शामिल होते है. ऐसे में दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. इस संबंध में मृतक के बेटा आलोक राम ने बताया कि शौचालय बनाने के लिए सभी लोग बोलते है. लेकिन शौचालय बनाने में रुपया चाहिए. सरकार के लोग बोलते हैं कि पहले शौचालय बनाओ बाद में रुपया मिलेगा. कहां से रुपया लाये. इधर, बीडीओ कुंदन कुमार ने बताया कि टोला के कुछ ही घरो में शौचालय है. यह गंभीर मामला है. इसकी जांच की जायेगी. दलित टोला के सभी घरों में शौचालय बनवाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement