27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विजिलेंस ने छापेमारी कर तीन को पकड़ा

बिजली विभाग ने तीनों पर लगाया 331643 रुपये का जुर्माना, की प्राथमिकी दर्ज सासाराम ऑफिस : बिजली विभाग की विजिलेंस टीम ने शहर के बेदा सेक्शन के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी की कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को पकड़ा. इन तीनों पर टाउन व मॉडल में प्राथमिकी दर्ज भी कराई. इस संबंध में बिजली विभाग […]

बिजली विभाग ने तीनों पर लगाया 331643 रुपये का जुर्माना, की प्राथमिकी दर्ज
सासाराम ऑफिस : बिजली विभाग की विजिलेंस टीम ने शहर के बेदा सेक्शन के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी की कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को पकड़ा. इन तीनों पर टाउन व मॉडल में प्राथमिकी दर्ज भी कराई. इस संबंध में बिजली विभाग के एसडीओ विश्वजीत ने बताया कि बिजली खपत के अनुरूप विभाग को राजस्व की वसूली नहीं हो रही है.
जिसको ले कर शहर में कई जगह छापेमारी की जा रही है. विभाग के जेईई रविशंकर ने बताया कि विजिलेंस टीम ने फजलगंज दुर्गा चौक गली नं. एक के राजेश कुमार के घर पर छापा मारा बकाया होने पर लाइन काटने के बावजूद बिजली जलाते पकड़ा गया. जिस पर 172161 रुपये का जुर्माना लगाया गया. वहीं त्रिकोनी बाग तकिया गुमटी के निवासी विनोद कुमार राम पर बकाया बिजली बिल भुगतान न होने पर कनेक्शन काट दिया गया था, लेकिन चोरी से बिजली जलाते पकड़ा गया, जिस पर 109569 रुपये का तथा मुहल्ला बाग भाई खां के निवासी नौशाद खां मीटर के अलावा अलग से तार खिंच कर बिजली से एसी चला रहे थे.
जिन पर 49915 रूपये का जुर्माना लगाया गया है. इन पर थानों में प्राथमिकी दर्ज करवा दी गई है. विजिलेंस टीम में एसडीओ विश्वजीत, जेईई रविशंकर, जेईई विकास कुमार, जेएलएम राजेन्द्र पासवान आदि मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें