29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहेरा गांव में संदेहास्पद स्थिति में अधेड़ की मौत

मृतक के बेटे ने पांच लोगों के विरुद्ध दर्ज करायी नामजद प्राथमिकी करहगर : करबहेरा गांव में सोमवार की देर शाम भूमि विवाद में गांव के कुछ लोगों द्वारा एक अधेड़ व्यक्ति की लात घुसे से पीट-पीट कर हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है. मृतक बहेरा निवासी 50 वर्षीय कालिका चौबे बताया […]

मृतक के बेटे ने पांच लोगों के विरुद्ध दर्ज करायी नामजद प्राथमिकी

करहगर : करबहेरा गांव में सोमवार की देर शाम भूमि विवाद में गांव के कुछ लोगों द्वारा एक अधेड़ व्यक्ति की लात घुसे से पीट-पीट कर हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है. मृतक बहेरा निवासी 50 वर्षीय कालिका चौबे बताया जाता है. घटना के संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष जयनंदन पासवान ने कहा कि मृतक के बेटा विकास चौबे द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में बताया गया है कि पहले से चली आ रही भूमि विवाद को लेकर सोमवार की शाम गांव के ही रामाश्रय चौबे अपने तीनों लड़के व गांव के एक अन्य व्यक्ति के साथ मेरे दरवाजे पर आकर मेरे पिता जी को लात घुसे से मारने लगे, जिससे उनके छाती में गंभीर चोटें आयी.
इसके बाद मैंने उन्हें इलाज के लिए सासाराम स्थित एक निजी क्लिनिक में ले गया, जहां चिंताजनक स्थिति को देखते हुए डाॅक्टर ने उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया. लेकिन, बीच रास्ते में ही दुर्गावती के समीप उनकी मौत हो गयी. थानाप्रभारी ने बताया कि मृतक के बेटे के बयान पर गांव के ही रामाश्रय चौबे व उनके तीनों बेटों विकास चौबे, आनंद चौबे, दयानंद चौबे व ललिता चौबे सहित पांच लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.
उन्होंने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया गया है. अधेड़ की मौत को लेकर गांव व आसपास के गांवों में लोगों के बीच तरह तरह की चर्चाएं हो रही. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बुजुर्ग की मृत्यु हर्ट अटैक से होने की बात कही जा रही है. हालांकि, सोमवार की सुबह रामाश्रय चौबे व मृतक के बेटे के बीच किसी बात को लेकर हाथापाई होने की भी बात भी सामने आ रही है, जिसमें दोनों के सिवाय किसी अन्य व्यक्ति के शामिल होने की बात भी सामने नहीं आ रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें