सासाराम सदर : शहर के कुराईच स्थित प्राचिन महावीर मंदिर में गुरुवार से श्रीमद्भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ आयोजन होगा. जो 11 अप्रैल तक चलेगा. इसकी तैयारी अंतिम रूप में है. यज्ञ में भागवत मर्मज्ञ श्रीमान रसज्ञ श्याम दास जी महाराज वैष्णवधाम, रमणरेती वृंदावन अपने प्रवचनों से ज्ञान की धारा बहायेंगे. जिससे हजारों श्रद्धालुओं इस ज्ञान की धारा में गोता लगायेंगे. वहीं यज्ञ में भागवत भजन के लिए वाराणसी व वृंदावन से आये भजन मंडली मधुर स्वर से श्रद्धालुओं को विभोर करेंगे.
इस संबंध में यज्ञ समिति के निवेदक राकेश चंद्र सिन्हा उर्फ सिप्पू, डॉ प्रविण कुमार सिन्हा, अवनिंद्र कुमार, नीरज पांडेय, उमेश पांडे, विजय दूबे, दया दूबे, सत्येंद्र पांड आदि ने बताया कि गुरुवार को यज्ञ का शोभायात्रा करीब आठ बजे सुबह निकाली जायेगी. वही कथा प्रवचन अपराह्न तीन बजे से सात बजे तक प्रतिदिन किया जायेगा. 11 अप्रैल को पूर्णाहूति व भंडारा आयोजन होगा. इसकी तैयारी पूरी हो गयी है.