सासाराम कार्यालय : सासाराम के शांति प्रसाद (एसपी) जैन कॉलेज में मैट्रिक परीक्षा में हुई गड़बड़ी पर जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. कॉलेज के प्राचार्य डॉ गुरुचरण सिंह को केंद्राधीक्षक के पद से हटाने के साथ ही मजिस्ट्रेट व चार वीक्षकों को परीक्षा कार्य से निष्कासित कर दिया गया है. इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी महेंद्र पोद्दार ने बताया कि प्रथम पाली में ही द्वितीय पाली के प्रश्नपत्र वितरित करने के मामले में मुख्य परीक्षा नियंत्रक सह डीएम अनिमेष कुमार पराशर ने कॉलेज के प्राचार्य को केंद्राधीक्षक के पद से हटाने का निर्देश जारी किया है.
कॉलेज के राजनीतिशास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ कन्हैया सिंह को केंद्राधीक्षक के पद पर प्रतिनियुक्त किया गया है.
डीएम ने केंद्र के मजिस्ट्रेट शिवसागर के कृषि समन्वयक बसंत कुमार को हटा कर उनकी जगह दो मजिस्ट्रेटों बाल संरक्षण पदाधिकारी शिशिर पांडेय व स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन सासाराम-एक के सहायक अभियंता रामबिलास शर्मा को नियुक्त किया है. अब ये दोनों मजिस्ट्रेट परीक्षा के अंतिम दिन तक रहेंगे. वहीं, डीईओ ने अपने स्तर से गलत प्रश्नपत्र बंटे कमरों के चार वीक्षकों को हटा कर उनकी जगह नये वीक्षकों को प्रतिनियुक्त किया है. डीईओ ने बताया कि चार वीक्षकों को कार्य से हटाते हुए केंद्र पर अतिरिक्त प्रतिनियुक्त वीक्षकों को ही कार्य में लगा दिया गया है. गौरतलब है कि मैट्रिक परीक्षा के दूसरे दिन गुरुवार को सामाजिक विज्ञान की परीक्षा की प्रथम पाली में दूसरी पाली के प्रश्नपत्र बांट दिये गये थे. प्रथम पाली के प्रश्नपत्र का
एसपी जैन कॉलेज के…
111 नंबर व द्वितीय पाली के प्रश्नपत्र का 211 नंबर का कोड था. केंद्र के कमरा नंबर 48, 49 व 52 में 111 कोड के प्रश्नपत्र की जगह 211 कोड के प्रश्नपत्र बांट दिये गये थे. तीनों कमरों में करीब 160 परीक्षार्थी थे. इस पर काफी देर बाद वीक्षकों का ध्यान गया. इसके बाद कॉलेज में हंगामा हो गया. परीक्षा दे चुके परीक्षार्थी सकते में थे. डीएम अनिमेष कुमार पराशर के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ था. इसके बाद जिला प्रशासन ने देर रात केंद्राधीक्षक, मजिस्ट्रेट व वीक्षकों को हटाने का निर्णय लिया.
मैट्रिक परीक्षा में गड़बड़ी पर जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग ने की कार्रवाई
द्वितीय पाली के प्रश्नपत्र प्रथम पाली में बांटने का मामला
मजिस्ट्रेट व चार वीक्षकों को भी परीक्षा कार्य से किया गया निष्कासित