सात निश्चय योजना के काम में तेजी लाने के लिए डीएम ने संबंधित अधिकारियों को दिये निर्देश
Advertisement
शौचालय की अनुदान राशि के भुगतान में नहीं बरतें लापरवाही
सात निश्चय योजना के काम में तेजी लाने के लिए डीएम ने संबंधित अधिकारियों को दिये निर्देश सासाराम सदर : जिले के सभी प्रखंडों में शौचालय की सहायता राशि का भुगतान तेजी से करें. भुगतान में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें. अन्यथा दोषी पाये जाने पर कार्रवाई होगी. यह निर्देश डीएम अनिमेष कुमार पराशर […]
सासाराम सदर : जिले के सभी प्रखंडों में शौचालय की सहायता राशि का भुगतान तेजी से करें. भुगतान में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें. अन्यथा दोषी पाये जाने पर कार्रवाई होगी. यह निर्देश डीएम अनिमेष कुमार पराशर ने विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में संबंधित अधिकारियों को दी. साथ ही उन्होंने जिले के प्रत्येक प्रखंडों में मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना को पूरी तरह से धरातल पर उतारने के लिए निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सात निश्चय योजना के तहत किये गये कार्यों में तेजी लाये.
हर घर नल का जल, गली-नली, बिजली, पानी, सड़क आदि कार्यों को पूरी पारदर्शिता व गुणवत्ता के साथ करे. अन्यथा कार्यों में लापरवाही या दोषी पाये जाने पर सख्त कार्रवाई होगी. बैठक में पीएम आवास योजना, मनरेगा आदि की समीक्षा की गयी. समीक्षा के दौरान डीएम ने संबंधित अधिकारी को पीएम योजना के तीसरे किस्त की राशि की भुगतान करने का निर्देश दी. बैठक में उप विकास आयुक्त उदिता सिंह, सहायक जिला योजना पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद सिंह आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement