नो इंट्री के समय शहर में प्रवेश कर रहे बड़े वाहन
Advertisement
प्रभारी मंत्री और डीएम के आदेश का नहीं हो रहा पालन
नो इंट्री के समय शहर में प्रवेश कर रहे बड़े वाहन सासाराम सदर : शहर को जाम की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए डीएम से लेकर मंत्री तक सक्रिय दिखे थे. इन लोगों ने संबंधित अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए यातायात ट्रैफिक नियमों को पालन करने के लिए सख्त आदेश भी दिये थे. […]
सासाराम सदर : शहर को जाम की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए डीएम से लेकर मंत्री तक सक्रिय दिखे थे. इन लोगों ने संबंधित अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए यातायात ट्रैफिक नियमों को पालन करने के लिए सख्त आदेश भी दिये थे. लेकिन, इन लोगों की आदेश के बावजूद शहर में यातायात ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ रही है.
आदेशों की अवहेलना का आलम यह है कि शहर में नो इंट्री के समय भी भारी वाहनों की इंट्री हो रही है. इसके कारण प्रतिदिन जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है. गौरतलब है कि शहर को जाम की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए जिले के प्रभारी मंत्री सह कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में कड़े निर्देश दिये थे. उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा था कि शहर में नो इंट्री के समय एक भी भारी गाड़ी का प्रवेश नहीं होना चाहिए.
इसके लिए प्रत्येक जगहों पर प्रतिनियुक्त ट्रैफिक पुलिस सक्रिय रहेंगे. इसमें दोषी पाये जानेवाले ट्रैफिक पुलिस से लेकर पुलिस अधिकारी तक कार्रवाई होगी. लेकिन, मंत्री के आदेश के बावजूद नो इंट्री में भारी गाड़ियों की इंट्री पर अंकुश नहीं हुआ. ट्रैफिक पुलिस यातायात नियमों का पालन नहीं किये. शहर में नो इंट्री के समय में भी भारी वाहनों की शहर में इंट्री हो रही है.
डीएम के आदेश की भी अवहेलना
मंत्री के आदेश का पालन नहीं होने पर डीएम अनिमेष कुमार पराशर सक्रिय हुए. लेकिन, डीएम के आदेश का भी पालन नहीं हो रहा है. शहर में धल्ले से भारी गांड़ियों की इंट्री हो रही है. डीएम ने भी संबंधित अधिकारियों व पुलिस अधिकारियों को नो इंट्री नियम को पालन करने का सख्त निर्देश दिया था. आदेश के बाद ट्रैफिक पुलिस ने मात्र एक दो दिन हरकत में आयी. डीएम का आदेश का पालन करते हुए ट्रैफिक पुलिस ने मात्र एक-दो दिन ही भारी गाड़ियों की नो इंट्री में प्रवेश पर रोक लगायी. फिर डीएम के आदेश को चार दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात की कहावत को चरितार्थ कर दिया.
चारों इंट्री प्वाइंट की हालत एक जैसी
शहर में नो इंट्री के समय भारी वाहनों की प्रवेश पर अंकुश लगाने के लिए शहर के चार प्वांईट पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की गयी है. आरा-पटना से आनेवाले गाड़ियों को रोकने के लिए शहर के लालगंज पुल, डेहरी की ओर से आनेवाली गाड़ी के लिए एसपी जैन कॉलेज मोड़, बक्सर से आनेवाली गाड़ियों के लिए मुरादाबाद पुल व कुदरा-मोहनिया की ओर आनेवाली गाड़ियों को रोकने के लिए शहर के बेदा में ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की गयी है. लेकिन, चारों प्वाइंटों पर ट्रैफिक पुलिस की हालात एक ही जैसी है. भारी वाहनों के मालिक या चालक जिस रास्ते से जाना चाहे उस रास्ते से जा सकता है. गाड़ी मालिक या चालक ट्रैफिक पुलिस को कुछ पैसे की लालच देकर अपने काम आसानी से कर लेते है. बनरसियां के योगेंद्र कुमार व रूपेश कुमार ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस नो इंट्री का पालन नहीं करते है. ट्रैफिक पुलिस पैसा के लालच में आकर भारी गाड़ी को नो इंट्री में प्रवेश करने देते है. जो निंदनीय है.
नो इंट्री का समय सुबह सात से रात नौ बजे तक
शहर में नो इंट्री का समय सुबह सात बजे से लेकर रात नौ बजे तक निर्धारित है. नियमों को पालन करने के लिए चार प्वाइंट बनाये गये है. इसके साथ ही शहर में मुख्य पोस्टऑफिस चौक पर ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था किया गया है. लेकिन, इसके बाद भी नो इंट्री का कोई वैल्यू नहीं है. शहर के तकिया निवासी मोहम्मद इमतियाज खां ने बताया कि शहर में नौ रात तक नो इंट्री का समय निर्धारित है. लेकिन, शाम छह बजे से ही भारी गाड़ियों का परिचालन शुरू हो जाता है. इसकी पूरी जिम्मेदारी ट्रैफिक पुलिस की है. जो नो इंट्री समय को अनदेखा कर भारी वाहनों की परिचालन शुरू करा देती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement