सासाराम ऑफिस : शहर के वार्ड 17 के शेरगंज मोहल्ले व अड्डा रोड को जोड़नेवाली मुख्य सड़क पर बनी नाली का स्लैब कई महीनों से टूटा पड़ा है. इस स्लैब के ठीक बगल से शेरगंज व शाहजुमा मोहल्ले को जोड़नेवाली गली है. जिससे हो कर हर दिन हजारों लोग आते-जाते हैं. पर कई महीनों से टूटे पड़े इस स्लैब को नगर पर्षद द्वारा अब तक मरम्मत नहीं किया गया है. इसके चलते कई बार लोग छोटी-मोटी दुर्घटना के शिकार भी हुए हैं. यह स्थान नगर पालिका के दफ्तर से महज चंद कदमों की दूरी पर ही स्थित है.
मोहल्ले की कई महिलाएं, बच्चे, बुढ़े व आम नागरिक इस नाली में गिर कर चोटिल हो चुके हैं. मोहल्लेवासियों ने बताया कि मरम्मत के लिए बार-बार मांग करने के बावजूद नगर पर्षद ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया है. इस क्षतिग्रस्त स्लैब व नाली की वजह से गली में रात में आने-जाने में काफी दिक्कत हो रही है. यह कभी भी गिरकर हादसे का कारण बन सकता है. सूचना दिये जाने के बावजूद कुछ नहीं हो रहा है. स्लैब टूटने के कारण नाली जानलेवा बन गयी है.