23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूरे जिले में चला छापेमारी अभियान, कहीं शराब मिली, तो कहीं पकड़े गये धंधेबाज

33 लीटर देशी शराब , 3.24 लीटर विदेशी शराब व 43.5 लीटर महुआ शराब भी पुलिस ने किया बरामद डेहरी : शराब के विरुद्ध पुलिस द्वारा जिले भर में चलाये जा रहे अभियान के तहत दूसरे दिन पुलिस प्रशासन को बड़ी सफलता मिली. छापेमारी के दौरान शराब के मामले में जिले भर से 61 लोगों […]

33 लीटर देशी शराब , 3.24 लीटर विदेशी शराब व 43.5 लीटर महुआ शराब भी पुलिस ने किया बरामद
डेहरी : शराब के विरुद्ध पुलिस द्वारा जिले भर में चलाये जा रहे अभियान के तहत दूसरे दिन पुलिस प्रशासन को बड़ी सफलता मिली. छापेमारी के दौरान शराब के मामले में जिले भर से 61 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, वहीं दो मोटरसाइकिल व तीन ट्रैक्टर को भी पुलिस ने जब्त किया है.
जिले के विभिन्न हिस्सों से छापेमारी के दौरान 33 लीटर देशी शराब, 3.4 लीटर विदेशी शराब व 43.5 लीटर महुआ शराब बरामद किया है. एसपी एमएस ढिल्लो के निर्देश पर अवैध शराब के खिलाफ चलाये जा रहे हैं विशेष अभियान के कारण शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है.
नशे की हालत में चार गिरफ्तार : अकबरपुर. अभियान में चार लोगों को पुलिस ने नशे की हालत में गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सिकंदर शर्मा (लरूआ सासाराम), उदय ठाकुर (तुंबा), परमेश्वर शर्मा (ढेलाबाद) व सिकंदर शाह (ढेलाबाद) को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया है. सभी चारों को जेल भेज दिया गया.
मोस्टवांटेड झाबर यादव शराब के साथ गिरफ्तार; करगहर. पुलिस ने रविवार की देर रात्रि रामपुर नरेश गांव से रोहतास व औरंगाबाद जिले के मोस्टवांटेड झाबर यादव को पांच लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. इस आशय की जानकारी देते हुए थानाअध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक आपराधिक चरित्र का व्यक्ति आये दिन रामपुर नरेश गांव शराब लेकर आता है. रविवार की देर रात्रि भी उसकी आने की सूचना मिलने पर पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए जाल बिछाया. गांव में प्रवेश करते ही उसे दबोच लिया गया.
आधा लीटर महुआ शराब के साथ धंधेबाज व दो शराबी गिरफ्तार : चेनारी. विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार धंधेबाज चेनारी थाना क्षेत्र के मगज पूरा गांव निवासी रामाकांत बिंद को आधा लीटर देशी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. ग्रामीणों की सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की.
दो पियक्कड़ों के साथ धंधेबाज भी गिरफ्तार : नौहट्टा. कैमूर पहाड़ी से सटे गांवों मे पुलिस ने अलग अलग दल बना कर छापेमारी कर एक शराब धंधेबाज व दो पियक्कड़ों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. प्रभारी थानाध्यक्ष यकमाल अंसारी ने बताया डुमरिया से दो लीटर महुआ शराब के साथ कन्हाई उरांव को व चौखड़ा से राजकुमार राम व कुल्ली यादव को गिरफ्तार किया गया.
छह लीटर शराब बरामद, धंधेबाज फरार : तिलौथू. बाभन टोली मोहल्ले से पुलिस ने छह लीटर शराब बरामद किया, जबकि धंधेबाज भागने में सफल रहा. थानाध्यक्ष विश्वजीत ने बताया कि धंधेबाज कृष्णा चौधरी के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इधर थाने के बंसी बीघा गांव से 10 लीटर शराब बरामद कर धंधेबाज सुदामा रजवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
शराब न पीने की लोगों से की अपील :
नासरीगंज.रालोसपा के किसान प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष गुड्डू उपाध्याय ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि शराब का सेवन न करें. उन्होंने कहा कि शराब के सेवन से लाभ नहीं है.
दनवार के लोगों ने शराब नहीं पीने का लिया संकल्प : काराकाट. दनवार गांव के लोगों ने एक बैठक कर शराब सेवन नहीं करने का संकल्प लिया. बैठक में ग्रामीणों ने पूर्व की बात को याद दिलाते हुए कहा कि जब सरकार ने शराब बंद नहीं की थी उस समय गांव में अभियान चलाकर शराब बंद कराया गया था. लेकिन, थोड़ी सी भूल के कारण गांव बदनामी की भेट चढ़ गया. अब इस तरह की बदनामी को दूर करने की पहल करनी जरूरी है.
पुलिस ने शराब भट्ठियों को किया ध्वस्त
सूर्यपुरा. बलिहार महादलित टोले में रविवार व सोमवार को छापेमारी अभियान चला कर शराब बनाने की दर्जनों भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया गया व शराब बनाने के उपकरण को नष्ट कर चारलीटर महुआ शराब बरामद किया गया.
धंधेबाज भागने में सफल रहे.
10 लीटर महुआ शराब जब्त : काराकाट. पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए जगह-जगह छापेमारी शुरू कर दी है. जहां-जहां शराब बनाने तथा बेचने की सूचना है वहां-वहां पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस ने खैरडीह में छापेमारी की तो भारी संख्या में महुआ बरामद किया. वहीं जानलेवा उजला पाउडर पांच पैकेट मिला है जो जांच के लिए भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें