17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवाहिता का शव नहर से बरामद

पुलिस ने पति, ससुर व देवर को किया गिरफ्तार वर्ष 2015 में हुई थी दोनों की शादी सासाराम नगर : दरिगांव थाना क्षेत्र के बबुरा गांव के समीप सोन उच्चस्तरीय नहर से पुलिस ने एक महिला का शव बरामद किया है. मृतका की पहचान हो गयी है. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि मृतका शिवसागर […]

पुलिस ने पति, ससुर व देवर को किया गिरफ्तार
वर्ष 2015 में हुई थी दोनों की शादी
सासाराम नगर : दरिगांव थाना क्षेत्र के बबुरा गांव के समीप सोन उच्चस्तरीय नहर से पुलिस ने एक महिला का शव बरामद किया है. मृतका की पहचान हो गयी है. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि मृतका शिवसागर थाना क्षेत्र के सहुआ निवासी बलवंत पासवान की पत्नी नेहा देवी (25) है. फिलहाल वह मॉडल थाना क्षेत्र के बढ़ईबाग में मकान बनाकर रहते है. शव को मॉडल थाने को सुपुर्द कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार, करगहर थाना क्षेत्र के भलुनी निवासी अखिलेश पासवान अपनी बेटी नेहा की शादी वर्ष 2015 में शिवसागर के सहुआ निवासी जग्रन्नाथ पासवान के बेटा बलवंत पासवान के साथ किया था. बलवंत हमेशा नेहा को प्रताड़ित करते रहता था. इस मामले को लेकर कई बार रिश्तेदारों के साथ पंचायती भी हुई. लेकिन, हालात सुधरने की बजाय बिगड़ते गया.
इसी बीच नेहा को एक बच्ची हुई जो मात्र सात माह की है. जैसे ही नेहा की मौत की जानकारी मायके वालों को हुई सभी रोते बिलखते मॉडल थाना पहुंचे. मृतक के नाना चेनारी थाना क्षेत्र के उर्दा निवासी सुदर्शन पासवान ने बताया कि नेहा को हमेशा यह लोग दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे. कई बार व्यापार के लिए पैसा दिया गया. लेकिन हमेशा दामाद बलवंत काम करने की जगह अय्याशी में पैसा खत्म कर देता था. नेहा को इन लोगों ने मार कर शव को नहर में फेंक दिया.
जबकि, नेहा का ससुर फौजी है जो अभी कुछ माह पहले रिटायर होकर घर आये है. बेटे को रोजगार कराने की जम्मेदारी पिता की होती है.
कई बार शिकायत करने पर हमेशा अपने बेटे का पक्ष लेते रहे. आखिरकार इन लोगों ने आज उसे मार ही डाला. मॉडल थानाध्यक्ष मोहम्मद इरशाद ने बताया की मृतका के पिता के बयान पर पति, ससुर, सास व दो देवर के विरुद्ध दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें पति बलवंत पासवान, ससुर जग्रन्नाथ पासवान, देवर अरविंद पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया है. दो आरोपित सास व एक देवर रविरंजन की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. शव का पोस्टमार्टम करा मृतका के पिता को सौंप दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें