Advertisement
गांववालों ने पुलिस टीम पर हमला कर वारंटी को छुड़ाया
बरांव कला से आरोपित को पकड़ने के बाद कैथी में हुई घटना चार पुलिसकर्मी घायल, पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त सात हमलावर नामजद, आठ अज्ञात पर प्राथमिकी अकोढ़ीगोला : सासाराम के अकोढ़ीगोला थाना क्षेत्र के कैथी गांव में सोमवार की रात एक पुलिस टीम पर ग्रामीणों द्वारा हमला कर एक आरोपित को छुड़ा लेने का मामला […]
बरांव कला से आरोपित को पकड़ने के बाद कैथी में हुई घटना
चार पुलिसकर्मी घायल, पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त
सात हमलावर नामजद, आठ अज्ञात पर प्राथमिकी
अकोढ़ीगोला : सासाराम के अकोढ़ीगोला थाना क्षेत्र के कैथी गांव में सोमवार की रात एक पुलिस टीम पर ग्रामीणों द्वारा हमला कर एक आरोपित को छुड़ा लेने का मामला सामने आया है. इस घटना में चार पुलिसकर्मी घायल बताये गये हैं. भीड़ के पथराव में पुलिस का वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया.
ग्रामीणों द्वारा पुलिस टीम के घिरे होने की सूचना पाते ही थानाध्यक्ष भी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने लोगों को समझा-बुझा कर मामले को नियंत्रित किया और मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को अपने साथ थाने ले गये. घायल पुलिसकर्मियोंं को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, करकटपुर ले जाया गया, जहां चाराें का इलाज चल रहा है. पुलिस ने घटनास्थल से एक बाइक भी जब्त की है, जिसका नंबर बीआर-24, क्यू-1535 है. गांववालों के हमले में घायल जमादार बिगन गहलौत के आवेदन पर पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की है. इनके अतिरिक्त आठ अज्ञात लोगों पर भी मामला दर्ज किया गया है. सरकारी कार्य में बाधा डालने, पुलिस पर हमला करने व एससी/एसटी एक्ट के तहत भी प्राथमिकी दर्ज की है.
इस प्रकार चला पूरा घटनाक्रम : थानाध्यक्ष विवेक राज ने बताया कि वर्ष 2007 के एक गवाही के मामले में न्यायालय के अजमानतीय आराेपित उमाशंकर चौरसिया को पुलिस गिरफ्तार कर बरांव कला से लौट रही थी, तभी बराव कला से पांच बाइकों पर करीब 15 युवक आये और कैथी गांव के समीप वाहन को रोक लिया. इस दौरान युवक चोर-चोर का शोर मचाने लगे. शोर सुन कर काफी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गये.
इस दौरान एक युवक ने वाहन चालक होमगार्ड के जवान उमेश सिंह पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें वह घायल हो गये. साथ ही इस घटना में जमादार उमाशंकर चौरसिया, सैफ जवान राजा राम सिंह के सिर व जयराम तिवारी के हाथ में चोट लगी है. गांववालों ने गिरफ्तार आरोपित को छुड़ा लिया.
पुलिस ने लगाया नेता पर साजिश का आरोप : थानाध्यक्ष ने बताया यह घटना एक नेता की साजिश है. पुलिस अजमानतीय आराेपित उमाशंकर चौरसिया, वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता व रवींद्र सिंह को गिरफ्तार करने गयी थी.
उमाशंकर की गिरफ्तारी के समय ही लोगों ने विरोध किया. इसलिए पुलिस केवल एक आरोपित को गिरफ्तार कर लौट रही थी. उन्होंने बताया कि इन तीनों आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने के कारण न्यायालय ने उनको शो-कॉज किया है. उन्होंने नामजद अभियुक्तों की नाम बताने से इंकार कर दिया.
एक माह में दूसरी बार पुलिस पर हमला : एक माह के अंदर दूसरी बार पुलिस टीम पर हमला हुआ है. गौरतलब है कि विगत नौ सितंबर को देवरिया नहर से अवैध गिट्टी लदे एक ट्रैक्टर को जब्त कर लौट रही पुलिस टीम पर पत्थर माफियाओं ने हमला किया था, जिसमें तीन पुलिस के जवान जख्मी हो गये थे तथा पुलिस वाहन भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था.
इसमें 15 लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है. लेकिन, अब तक सभी आरोपित पुलिस गिरफ्त के बाहर बताये जाते हैं. अब दूसरी घटना सोमवार की रात कैथी गांव में हुई है. इस मामले में भी नामजद व अज्ञात मिला कर 15 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement