Advertisement
”चार जिला मिल कर एक साथ मनायेगें लौह पुरुष की जयंती”
सासाराम सदर : लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की महागाथा को याद करने व उनके बताये राह पर चलने के लिए पांच नवंबर को बिहार के चार जिला एक साथ, एक बंधन में जुड़कर, एक स्वर में दिनारा के हाइस्कूल के मैदान में जयंती मनायेंगे. इस विशाल जयंती समारोह को सफल करने के लिए […]
सासाराम सदर : लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की महागाथा को याद करने व उनके बताये राह पर चलने के लिए पांच नवंबर को बिहार के चार जिला एक साथ, एक बंधन में जुड़कर, एक स्वर में दिनारा के हाइस्कूल के मैदान में जयंती मनायेंगे. इस विशाल जयंती समारोह को सफल करने के लिए विभिन्न संगठन व समाजसेवियों ने तैयारी शुरू कर दी है.
इस जयंती के तैयारी को लेकर रविवार को पटेल विचार मंच ने दिनारा के राजू मिल के भवन में बैठक किया. जिसका अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष त्रिवेणी सिंह ने किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश के चार जिला बक्सर, भोजपुर, कैमूर व रोहतास एक ही साथ दिनारा हाइस्कूल के मैदान में लौह पुरूष की जयंती मनाई जायेगी. समारोह को सफल करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ा जायेगा. अध्यक्ष ने कहा कि जयंती समारोह को सफल करने के लिए चारों जिले के विभिन्न संगठन व समाजसेवी तैयारी में जूट गये है. उक्त तिथि व चयनित जगह पर भारी संख्या में लोग भाग लेगें. सारी गतिविधियां व संबंधित व्यवस्था किया जायेगा.
साथ ही अध्यक्ष ने जयंती समारोह को सफल करने के लिए लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की आह्नान किया. उन्होंने कहा कि इस महान महापुरुष की जयंती समारोह को सफल करने लिए कोई कसर नहीं छोड़ा जाएगा. हर सम्भव प्रयास कर संबंधित कार्य किया जायेगा. बैठक में मुखिया विनोद सिंह, प्रीतम पटेल, हरेशर आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement