रोहतास : बिहार के रोहतास जिले से एक सनसनीखेज खबर मिल रही है. जानकारी के मुताबिक जिले के एक थाने में तैनात दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी. मृतकों में दो पुलिसवाले शामिल हैं. इसमें एक एएसआई जवाहर प्रसाद लखीसराय के रहने वाले हैं और दूसरे सिपाही श्याम किशोर छपरा के रहने वाले हैं. दोनों पुलिस वालों की मौत के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को इसकी खबर दी गयी. घटना को लेकर लोग तरह-तरह की बातें कर रहे थे. वहीं दूसरी ओर जिले के एसपी ने मीडिया को जानकारी दी और कहा कि दोनों की मौत बीमारी की वजह से हुई है. एक व्यक्ति काफी दिनों से दमा से पीड़ित था, वहीं जवाहर प्रसाद की मौत हार्ट अटैक से हुई है.
पुलिस ने घटना के बाद दोनों परिवार के परिजनों को बुलाकर उनके शव को सौंप दिया. पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि उनके शवों का पोस्टमार्टम यदि परिजन चाहेंगे तो जरूर होगा. फिलहाल उन्हें शव सौंप दिया गया है. दोनों पुलिसकर्मी रोहतास जिले के काराकाट थाने में तैनात थे. काफी दिनों से उनकी तबीयत खराब चल रही थी. दोनों ड्यूटी कर रहे थे, उनका इलाज चल रहा था.
यह भी पढ़ें-
शराबबंदी के डेढ़ साल बाद : खोला ढाबा, घर में लौटीं खुशियां