Advertisement
स्कूल, आंगनबाड़ी व स्वास्थ्य केंद्रों में हुई शौचालय की जांच
सासाराम सदर : जश्न-ए-आजादी कार्यक्रम के तहत गुरवार को जिले के हर सरकारी स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में शौचालय की स्थिति का निरीक्षण गया. इसमें ओडीएफ नोडल पदाधिकारियों ने अपने-अपने पंचायतों व प्रखंडों में शौचालय की स्थिति का निरीक्षण कर जिला कार्यालय में रिपोर्ट दर्ज करायी. जांच टीमें में नोडल पदाधिकारी, टोला […]
सासाराम सदर : जश्न-ए-आजादी कार्यक्रम के तहत गुरवार को जिले के हर सरकारी स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में शौचालय की स्थिति का निरीक्षण गया. इसमें ओडीएफ नोडल पदाधिकारियों ने अपने-अपने पंचायतों व प्रखंडों में शौचालय की स्थिति का निरीक्षण कर जिला कार्यालय में रिपोर्ट दर्ज करायी.
जांच टीमें में नोडल पदाधिकारी, टोला सेवक, विकास मित्र, निगरानी टीम, सत्याग्रही सहित कई समाजसेवी शामिल थे. इस संबंध में जश्न-ए-आजादी कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे डीआरडीए निदेशक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि जिले को ओडीएफ घोषित करने के लिए सिर्फ घरों में शौचालय का प्रयोग हो से नहीं बल्कि, जिले के किसी भी संस्था में शौचालय की व्यवस्था सही होना चाहिए, चाहे सरकारी संस्था हो या निजी हर किसी में शौचालय की व्यवस्था सुदृढ़ कहने की आवश्यक है.
इसी उदेश्य से जश्न-ए-आजादी कार्यक्रम के तहत जिले के सभी स्कूल कॉलेजों सहित आंगनबाड़ी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शौचालय की स्थिति का जायजा लिया. इससे जिले को प्रत्येक वासी खुले में शौच नहीं करे. जहां भी जायें उन्होंने शौचालय का प्रयोग करने को मिले. उन्होंने बताया कि घरों के अपेक्षा स्कूलों में शौचालय की स्थिति
नाजूक देखनो को मिलती है. इसके कारण छात्र-छात्राएं शौचालय का प्रयोग नहीं करते है. जिन स्कूल, कॉलेज,आंगनबाड़ी व पीएचसी में स्थिति सहीं नहीं है, उन्हें तत्काल सुदृढ़ करने की निर्देश दिया गया है. यदि शौचालय का सुधार नहीं हुआ तो सख्त कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement