14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टेशन पर पहुंच यात्री हुए परेशान, लौटना पड़ा घर

22 जुलाई को भी सात घंटे नहीं चली थीं ट्रेनें सासाराम नगर : कर्मनाशा स्टेशन के पास माल गाड़ी के दुर्घटना ग्रस्त होने के बाद रेल परिचालन बाधित हो गया. इसका असर सासाराम से यात्रा करनेवाले लोगों पर पड़ा. यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. स्टेशन पर पहुंचने के बाद लोगों को जानकारी हुई. जिनको […]

22 जुलाई को भी सात घंटे नहीं चली थीं ट्रेनें
सासाराम नगर : कर्मनाशा स्टेशन के पास माल गाड़ी के दुर्घटना ग्रस्त होने के बाद रेल परिचालन बाधित हो गया. इसका असर सासाराम से यात्रा करनेवाले लोगों पर पड़ा. यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. स्टेशन पर पहुंचने के बाद लोगों को जानकारी हुई. जिनको जहां जाना था परिवार के साथ नियत समय पर स्टेशन पहुंचे थे. जैसे ही दुर्घटना की जानकारी हुई. यात्रियों में निराशा छा गयी.
रेलकर्मी सैकड़ों यात्रियों को धनबाद लुधियाना, हावड़ा नयी दिल्ली व चंबल एक्सप्रेस से आरा लाइन से मुगलसराय भेजे. वहीं बड़ी संख्या में यात्री वापस अपने घर लौट गये. गौरतलब है कि गया-मुगलसराय रेलखंड पर 13 घंटे बाद अप लाइन पर रेल यातायात शुरू हुआ.
इस लाइन पर पहली सवारी गाड़ी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस को पार कराया गया. डाउन लाइन व रिवरसेबल लाइन पर समाचार लिखे जाने तक परिचालन शुरू नहीं हो सका था. अब इस पर काम चल रहा था.
गौरतलब है कि धनेच्छा व कर्मनाशा स्टेशनों के बीच बुधवार अहले सुबह डाउन लाइन पर पवन एचएल खाली मालगाड़ी के 16 डिब्बे पलट गये. इसमें तीनों लाइन बाधित हो गया. बिजली का तार भी टूट कर गिर गया. तत्काल इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को देकर परिचालन बंद कराया गया. दुर्घटना के बाद जो गाड़ी जहां थी, वहीं रोक दी गयी. कई ट्रेनों का रूट बदल गंतव्य पर भेजा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें