36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

राजद नेता उदय नारायण ने सीएम पर साधा निशाना, कहा- अभी बिहार में लंगड़ी सरकार, तेजस्वी खुलकर नहीं ले रहे फैसला

महागठबंधन के दो बड़े घटक दल जदयू व राजद के बीच छिड़ी जुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है. सीएम के खिलाफ शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर और पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह की बयानबाजी के बाद एक और राजद नेता पूर्व विस अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने नीतीश कुमार की सरकार पर जमकर निशाना साधा है.

महागठबंधन के दो बड़े घटक दल जदयू व राजद के बीच छिड़ी जुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर और पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह की बयानबाजी के बाद एक और राजद नेता पूर्व विस अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने नीतीश कुमार की सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने बिहार की मौजूदा सरकार को लंगड़ी सरकार करार दिया. यहां तक कह दिया कि मौजूदा सरकार में बिहार की सबसे बड़ी पार्टी के नेता तेजस्वी यादव की एक नहीं चलती है. विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष राजद नेता उदय नारायण चौधरी जमुई जिले के सिमुलतला में पंचायत प्रतिनिधियों के साथ एक भेंटवार्ता कर रहे थे.

Also Read: सीएम नीतीश कुमार ने बताया 2024 चुनाव का नया प्लान, कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के बाद की रणनीति तैयार

जमुई से लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे चौधरी

आगामी लोकसभा चुनाव में उदय नारायण चौधरी राजद के कोटे से जमुई लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. इसी सिलसिले में वे जमुई के सिमुलतला पहुंचे थे. जहां उन्होंने नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के साथ मुलाकात की. इस दौरान सिमुलतला को प्रखंड का दर्जा दिलाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव जो कहते हैं, वह करते हैं. लेकिन बिहार की मौजूदा सरकार लंगड़ी सरकार है. इस सरकार में तेजस्वी यादव फैसले नहीं ले रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि जब तेजस्वी यादव पूर्णरूपेण सरकार के मुखिया बनेंगे, तब वे अपने वादों को पूरा कर पायेंगे. अभी की सरकार में नीतीश कुमार ही फैसले लेते हैं. गौरतलब है कि जदयू के खिलाफ राजद के नेता एक-एक कर बयानबाजी कर रहे हैं. ऐसे में अब एक और राजद नेता का नाम इस बयानबाजी में जुट गया है. इस कारण महागठबंधन की राजनीति एक बार फिर से गरमा गयी है. वहीं विपक्ष को जदयू पर हमला करने का बड़ा मौका मिल गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें