19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाजार में लौटने लगी रौनक, दुकानों में बढ़ी भीड़

आरा : 25 मार्च से कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण पाने को लेकर केंद्र सरकार ने कई चरणों में लॉकडाउन लगाया था. लॉकडाउन की वजह से देश की आर्थिक गतिविधियां थम गयी थीं. बस, ट्रेन, घरेलू व अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवाएं बंद कर दी गयी थीं.

आरा : 25 मार्च से कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण पाने को लेकर केंद्र सरकार ने कई चरणों में लॉकडाउन लगाया था. लॉकडाउन की वजह से देश की आर्थिक गतिविधियां थम गयी थीं. बस, ट्रेन, घरेलू व अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवाएं बंद कर दी गयी थीं. लॉकडाउन के कारण जिंदगी थम सी गयी थी. लोगों की सभी गतिविधियां अपने घरों तक सिमट गयी थी. सड़कें सुनसान हो गयी थीं. बाजार में सन्नाटा छा गया था. दुकानों के शटर बंद हो गये थे. किसी तरह की कोई भी गतिविधि नहीं दिखाई दे रही थी.

अनलॉक 1 के शुरू होते धीरे-धीरे पटरी पर लौटने लगी जिंदगी

लॉकडाउन के कारण आर्थिक गतिविधियों पर पड़ रहे असर को देखते हुए सरकार ने धीरे-धीरे अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की. एक जुलाई से अनलॉक एक की प्रक्रिया शुरू की गयी. इसमें सरकार ने कई तरह की छूट दी. वहीं 31 जुलाई से अनलॉक दो की प्रक्रिया शुरू की गयी. इसके तहत छूट का दायरा बढ़ाया गया. इस कारण लोगों की गतिविधियां धीरे-धीरे बढ़ने लगी. बाजार में रौनक लौटने लगा. वहीं अनलॉक 3 में सरकार ने कई क्षेत्रों में छूट का दायरा और बढ़ा दिया. एक सितंबर से अनलॉक 4 की प्रक्रिया शुरू की गयी. यह 30 सितंबर तक जारी रहेगी.

अनलॉक चार में सामान्य हो गयी हैं स्थितियां

एक सितंबर से शुरू किये गये अनलॉक 4 की प्रक्रिया में सरकार ने हर क्षेत्र में छूट का दायरा बढ़ा दिया है. बाजार, परिवहन सहित सभी गतिविधियों के लिए छूट दे दी गयी है. केवल कंटेनमेंट जोन में छूट नहीं दी गयी है. अन्य क्षेत्रों में छूट मिलने से जिंदगी सामान्य हो गयी है. बाजारों में रौनक लौट आयी है. परिवहन सेवाओं में पूरी तरह चहल-पहल शुरू हो गयी है.

पार्क और जिम में भी होने लगी है भीड़

नगर स्थित वीर कुंवर सिंह पार्क सहित अन्य पार्कों में भी लोगों की गतिविधियां सामान्य हो चुकी हैं. पार्कों में टहलने वाले व गांव से पहुंचे लोग वीर कुंवर सिंह पार्क में काफी संख्या में पार्क का लुत्फ उठा रहे हैं. वहीं नगर के एक दर्जन से अधिक जिम खोल दिये गये हैं. इनमें शारीरिक तंदुरुस्ती के लिए लोग सुबह से ही पहुंचने लगे हैं. वहीं जिले के अन्य नगर निकायों में भी जिम खोल दिये गये हैं. लोगों की गतिविधियां सामान्य हो चुकी हैं. पूरी तरह जीवन पटरी पर लौट गयी है. लोग पूरे जोश से हर क्षेत्र में गतिविधियां चलाने लगे हैं.

posted by ashish jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें