34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में चोरों की नजर अब बच्चों के निवाले पर, कई जिलों में एमडीएम के कई क्विंटल चावल और दाल चोरी

बिहार में चोरों की नजर स्कूली बच्चों को मिलने वाली एमडीएम के अनाज पर पड़ गई है. चोरों ने राज्य के कई स्कूलों में एमडीएम का राशन चुरा लिया है. चोरी की यह घटना बक्सर, गया, अररिया, मोतीहारी जैसे कई जिलों से सामने आई है.

बिहार में जो चोर अब तक घरों व दुकानों में घुस कर गहने, नकद, गाड़ी और बाइक इत्यादि चोरी किया करते थे अब वह स्कूलों में घुसकर चोरी करने लगे हैं. चोरों की नजर स्कूली बच्चों को मिलने वाली एमडीएम के अनाज पर पड़ गई है. बीते दो दिनों में चोरों ने राज्य के कई स्कूलों में एमडीएम का राशन चुरा लिया है. चोरी की यह घटना बक्सर, गया, अररिया, मोतीहारी जैसे कई जिलों से सामने आई है.

बक्सर में एमडीएम के राशन की चोरी

बक्सर जिला के चौसा नगर स्थित बालिका मध्य विद्यालय चौसा में सोमवार की रात्रि चोरों ने विद्यालय के स्टोर रूम का ताला तोड़ एमडीएम का राशन चुरा लिया और आराम से चलते बने. चोरी की घटना की जानकारी के बाद सुरक्षा प्रहरी ने शिक्षक व प्रधानाध्यापक के साथ वार्ड पार्षद को सूचना दी. जिसके बाद मुफस्सिल पुलिस को सूचित किया गया. पुलिस पहुंच मामले की जांच में जुट गयी. बताया जा रहा है कि मंगलवार की शाम बालिका मध्य विद्यालय के सुरक्षा प्रहरी भुवनेश्वर सिंह विद्यालय पहुंचे, जहां विद्यालय का मुख्य गेट खुला देखा तो अवाक रह गए. इसकी सूचना शिक्षकों व वार्ड पार्षद दिनेश कुमार को दी. वार्ड पार्षद द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस पहुंच घटना की जांच की. जहां विद्यालय में रखे दो बोरी दाल व तीन बोरी चावल व अन्य हजारों के सामग्री गायब थे. सूचना पर सुबह पहुंचे प्रधानाध्यापक सुरेंद्र प्रसाद द्वारा विद्यालय की स्थिति को देखा और मुफस्सिल थाने में चोरी की घटना की अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने हेतु आवेदन दिया गया. थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि चोरी की घटना की खबर मिलते ही पुलिस जांच करने पहुंची थी. मंगलवार को विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा चोरी की घटना का आवेदन दिया गया है. जांच कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

गया जिला के मध्य विद्यालय हसनपुर में चोरी

गया जिला के महकार थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय हसनपुर में मुख्य द्वार का ताला काट कर चोरों ने सात बोरा चावल, 10 केजी मसूर दाल, माइक का एक सेट, एक तसला, एक टप, विज्ञान किट का पैकेट, 45 थाली की चोरी कर ली है. सोमवार की रात में चोरों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है. शनिवार के बाद रविवार को साप्ताहिक छुट्टी और उसके बाद सोमवार और मंगलवार को तीज पर्व की छुट्टी थी, इसके कारण विद्यालय बंद था. प्रभारी प्रधानाध्यापक मृत्युंजय कुमार ने इस मामले में महकार थाने में प्राथमिक दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है.

अररिया जिला के प्राथमिक विद्यालय से आठ क्विंटल चावल की चोरी

अररिया जिला के रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के बौंसी थाना अंतर्गत गुणवंती पंचायत के प्रावि दुर्गापुर में शनिवार की देर रात्रि अज्ञात चोरों ने विद्यालय का ताला तोड़कर आठ क्विंटल एमडीएम का चावल, बच्चों के खाने का बर्तन, पंखा व अन्य सामग्री की चोरी कर ली है. इस विद्यालय में पूर्व में भी कई बार चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. जिसको लेकर उक्त घटना की लिखित शिकायत विद्यालय के प्रधानाध्यापक बैजू कुमार सिंह ने बौंसी थाना को दिया है. मामले में बौंसी थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है. छानबीन की जा रही है.

पूर्वी चंपारण के विद्यालय में रखे चावल सहित अन्य सामान की चोरी

पूर्वी चंपारण जिला के कोटवा थाना क्षेत्र के जसौली पट्टी पंचायत वार्ड नंबर तीन स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय अनुसूचित जाति टोला में पीएम पोषण भोजन के लिए रखे चावल सहित कई अन्य सामानों की चोरी हो जाने का मामला प्रकाश में आया है.जिसको लेकर विद्यालय के प्रधानाध्यापिका सीमा कुमारी ने थाने में आवेदन देकर बताया है कि सोमवार की सुबह ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली कि विद्यालय का ताला टूटा हुआ है. सूचना पर जब मैं विद्यालय पहुंची तो देखा कि कार्यालय,स्टोर एवं किचेन रूम का ताला टूटा हुआ है. जब अंदर जाने पर पाया कि तीनो रूम से मध्यान भोजन वास्ते रखे 28 बोरा चावल,15 किलो दाल,7 किलो तेल, 60 पीस अण्डा, माइक पूरा सेट,2 गैस सिलेंडर,2 गैस चूल्हा,किचेन का बर्त्तन सेट,कुछ जरूरी कागजात की चोरी कर ली गई हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा मामले की जांच की गई. एस आई राजीव कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी, जाकर के जांच किये है, अभी तक आवेदन नही मिला है.

विद्यालय का ताला तोड़ एमडीएम का चावल चोरी

पूर्वी चंपारण के केसरिया में चोरी की घटना में इजाफा हुआ है. जिससे लोगों की चिंता बढ़ गई है. चोर घर, दुकान व सरकारी संस्थाओं को अपना निशाना बना रहे हैं. शुक्रवार की रात प्रखण्ड क्षेत्र के बड़ा टोला बेनीपुर स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में ऐसी घटना हुई है. जहाँ विद्यालय भवन में रखा एमडीएम का करीब 22 बोरा चावल व अन्य खाद्य सामग्री को चोर ले गए हैं. प्रधान शिक्षक रमाकांत राउत ने थाना में आवेदन दिया है. बताया है कि एमडीएम का करीब 11 क्विंटल चावल, दाल, चना, मशाला सहित बर्तन गायब है. थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.

अरवल उत्क्रमित मध्य विद्यालय में ताला तोड़कर लाखों की चोरी

अरवल शहर में भी चोरों का हौसला बुलंद हो गया है. पुलिस गश्ती नहीं होने के कारण चोर गाड़ी लगाकर अब चोरी करने लगे है. नगर थाना क्षेत्र के मलहिपट्टी कागजी मोहल्ला उत्क्रमित मध्य विद्यालय से चोरो ने कम्प्यूटर सहित लाखो रुपया का चोरी कर लिया है. इस संबंध में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य क्यामुद्दीन ने नगर थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज करवाया है तथा कहा है कि 17 सितंबर को चोरी कि घटना का पता चला है. चोरो ने 16 सितंबर कि रात में विद्यालय से 7 मॉनिटर, 2 थिंक क्लाइंट , 3 बैटरी, 6 एडपॉटर, 7 हेडफोन वीजीए केबल 7 पीस कि चोरी कर लिया. प्रधानाचार्य ने नगर थाना में आवेदन देकर कहा है कि चोरो विद्यालय के आईसीटी लैब से करीब 1 लाख 30 हजार 816 रूपये की चोरी किया है. इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष ने कहा कि घटना का दो दिन हो गया है. अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें