28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो बाइक की टक्कर में युवक की मौत, अन्य नाजुक

अन्य नाजुक

प्रतिनिधि, बनमनखी. सरसी थाना क्षेत्र के सिहली में बीती रात आठ बजे के आसपास दो बाइक की आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर में गंभीर रूप से घायल हुए दो बाइक सवार युवक में से एक की मौत हो गयी. मृतक मुरली कुमार महतो (18) पिता धानो महतो साकिन जियनगंज पंचायत वार्ड नं 13 निवासी था. जबकि रामनाथ शर्मा, 25 वर्ष, पिता बिहारी शर्मा वार्ड नं 16 सहुरिया सुभाय मिलिक की हालत नाजुक बनी हुई है. सरसी थानाध्यक्ष मनीष चंद्र यादव ने बताया कि मंगलवार रात्रि दो बाइक की टक्कर में दोनों बाइक सवार युवक की स्थिति काफी नाजुक बनी हुई थी. घटनास्थल पर पुलिस पहुंचने से पूर्व ही एक घायल युवक मुरली कुमार महतो को उसके परिजन अस्पताल लेकर जा चुके थे. जीएमसीएच पूर्णिया में इलाज के दौरान मुरली कुमार महतो की मौत हो गयी. घटनास्थल पर रामनाथ शर्मा की स्थिति काफी नाजुक थी. उसे तुरंत एंबुलेंस सेवा से जीएमसीएच पूर्णिया भेजा गया था. इधर, मुरली कुमार महतों का शव गांव पहुंचते ही मातम पसर गया. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया. वहीं दूसरा बाइक सवार युवक रामनाथ शर्मा जीएमसीएच में इलाजरत है. जानकारी के अनुसार, रामनाथ बाइक से अपने ससुराल जा रहा था. उत्तर दिशा से जियनगंज निवासी मुरली कुमार महतो बाइक से घर की तरफ आ रहा था. सिहली में दोनों की टक्कर के बाद स्थानीय लोगों ने डायल 112 कर घटना सूचना दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें