जलालगढ़. साउंड सिस्टम का तार जोड़ने के क्रम में बिजली करंट लगने से 32 वर्षीय युवक की मौत हो गई. बताया गया कि मंगलवार सुबह करीब आठ बजे डिमिया पंचायत के मझौल गांव वार्ड संख्या 6 निवासी कैलाश मुनि का 32 वर्षीय पुत्र अनिल मुनि आंगन के एक कमरे से बिजली का तार जोड़कर गाना बजाने जा रहा था. अचानक विद्युत आपूर्ति चालू होने पर करंट लग गया. करंट लगते ही वह अचेत हो गया. तत्काल उसे इलाज के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जलालगढ़ लाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के परिजन ने शव को घर ले गये. घर पहुंचते ही परिवार में मातम छा गया. मृतक युवक की मां रीता देवी, पत्नी माला देवी का रो रो कर बुरा हाल बन गया. वहीं मृतक को करीब 3 वर्ष का पुत्र ,2 महीने की बच्ची है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

