14.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बनमनखी में ठंड लगने से युवक की गयी जान

पूर्णिया जिले में इस सीजन ठंड से अबतक तीन मौत

– पूर्णिया जिले में इस सीजन ठंड से अबतक तीन मौत प्रतिनिधि, बनमनखी. एक युवक को नींद में ही ठंड लगने के बाद तीन बार हिचकी आयी और जबतक में परिजन कुछ समझ पाते उसने दम तोड़ दिया. प्रखंड के कोशीशरण देवोत्तर पंचायत के मलिनियां गांव वार्ड नं 6 में बीती रात यह घटना हुई. मृतक जयकृष्ण कुमार (28) मलिनिया वार्ड 6 के स्व. सरयुग मंडल का पुत्र था. इस बाबत एसडीपीओ सुबोध कुमार ने बताया कि मलिनिया वार्ड 6 में 28 वर्षीय जयकृष्ण कुमार को ठंड लगने से मौत हो गई. सूचना पर घटनास्थल पर पहुंच कर हमने घटना की तहकीकात की. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मृतक का पत्नी आरती देवी ने थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में बताया कि मेरा पति शनिवार रात खाना खा कर सोने गया. रात्रि एक बजे के आसपास अचानक तीन बार हिचकी ली और उसकी मौत हो गई. आवेदन के आलोक में थाना में यूडी केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. इधर, मृतक युवक की पत्नी आरती देवी की चीख पुकार से पूरा माहौल गमगीन है. रोती बिलखती आरती बार बार बेहोश हो रही थी. जयकृष्ण की मौत से सभी सकते में हैं. मौत की सूचना मृतक के परिजनों ने शनिवार की सुबह आठ बजे के आसपास सरसी पुलिस को दी. घटना की सूचना पर एसडीपीओ सुबोध कुमार और सरसी पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच तहकीकात की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel