केनगर. चम्पानगर थानाक्षेत्र के दुर्गा मंदिर टेम्पो स्टैंड के पास महिला पुलिसकर्मी पर अभद्र टिप्पणी करना एक युवक को महंगा पड़ गया. पुलिस ने आरोपित को घटना के बाद हिरासत में ले लिया. इसे लेकर हंगामा खड़ा होने के बाद भी पुलिस ने कार्यवाही जारी रखी. बांड भरने के बाद ही युवक को पुलिस ने छोड़ा. घटना बीती देर शाम की है. थानाध्यक्ष प्रियंका कुमारी ने बताया कि आरोपित युवक ने महिला पुलिसकर्मी पर अभद्र टिप्पणी की जिसको लेकर युवक को गिरफ्तार किया गया. बांड भरवाकर आरोपित को छोड़ दिया गया है. इधर, युवक के गिरफ्तार होने के बाद लोगों ने बांस-बल्ला लगाकर सड़क जाम कर दिया. इस दौरान जमकर नारेबाजी की. आक्रोशित लोग बिना शर्त के गिरफ्तार युवक को छोड़ने की मांग कर रहे थे. पुलिस के अनुसार गश्ती कर थाना की ओर वापस लौट रहे थे. उसी समय शाम करीब चार बजे रामनगर टेम्पो स्टैंड के पास एक टोटो चालक सड़क किनारे वाहन खडा कर एक महिला कांस्टेबल पर अभद्र टिप्पणी करने लगा. आरोपित युवक रामनगर गांव मंटू यादव को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के बाद सड़क जाम की सूचना मिलते ही केनगर थानाध्यक्ष नवदीप कुमार गुप्ता ने मौके पर पहुंच कर स्थिति नियंत्रित की. डेढ़ घंटे सड़क जाम से सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लगी रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है