प्रतिनिधि,बनमनखी. बनमनखी प्रखंड के काझी गांव के युवक सुमित कुमार उर्फ नटवर का चयन यूपी पुलिस में हुआ है. उसके पिता उमेश झा बेहद गरीब तबके के हैं . सुमित ने सफलता का श्रेय अपने माता, पिता, मामा और भाई को दिया है.उन्होंने कहा सभी ने मेरे लिए बहुत कुछ किया है.वह अपना गम कभी नहीं बताते थे और मेरा हर सपना पूरा करते थे.जो हम लोगों ने चाहा,वह हम तीनों भाईयों ने पूरा करने का प्रयास किया .हमारे गुरुजी लोगों का बहुत सहयोग मिला. उसके पिता उमेश झा ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि नमक-रोटी खिलाकर अपने तीनों बेटों को पढ़ाया है. तीनों को पढ़ाई कराने में बहुत कठिनाइ का सामना करना पड़ा है.बच्चों ने जो चाहा हमने किसी तरह उनकी इच्छाओं को पूरा किया.सुमित तीन भाइयों में सबसे छोटा है.वहीं उनके बड़ा भाई बीपीएससी शिक्षक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है