केनगर. केनगर प्रखंड कार्यालय परिसर में कई दिनों से विद्युत उपभोक्ता जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इसमें घरेलू कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं को मुफ्त में 125 यूनिट बिजली देने की योजना की विस्तृत जानकारी दी जा रही है. इसी कड़ी में गुरुवार को भी केनगर प्रखंड मुख्यालय स्थित विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल कार्यालय परिसर में सहायक विद्युत अभियंता राजीव कुमार के नेतृत्व में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में लोगों को साइबर ठगों की सक्रियता व बचने के उपाय के बारे में विस्तार से बताया गया. कनीय विद्युत अभियंता अजीत कुमार सिंह एवं स्नेहा संगम ने बताया कि इस योजना के लागू होने के बाद साइबर ठग भी सक्रिय हो गये हैं. इससे उपभोक्ताओं को बचाने के लिए विद्युत विभाग द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. राज्य सरकार ने घरेलू उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 125 यूनिट बिजली मुफ्त देने की घोषणा की है. जिसका हर उपभोक्ता को स्वतः लाभ मिलेगा. इसके लिए किसी आवेदन, ओटीपी या लिंक पर क्लिक नहीं करना है. किसी अज्ञात लिंक पर क्लिक करने पर ठगी के शिकार हो सकते हैं. ठग बैंक खाते से रुपये गायब कर सकते हैं. जुलाई 2025 के बिजली उपभोग पर इस योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा. विद्युत कनीय अभियंता अजीत कुमार सिंह ने बताया कि आगामी 12 अगस्त को मुख्यमंत्री के निश्चित जनसंवाद को लेकर केनगर प्रखंड मुख्यालय स्थित सदभावना सभागार और प्रखंड कार्यालय परिसर, परोरा विद्यालय, प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय गोकुलपुर बैधनाथ उच्च माध्यमिक विद्यालय जगनी चम्पानगर में तथा श्रीनगर प्रखंड में गढिया बलुआ उच्च विद्यालय, श्रीनगर उच्च विद्यालय, जगेली उच्च विद्यालय, चनका पंचायत के उद नगर उच्च विद्यालय में शिविर का आयोजन किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

