पूर्णिया. भारतीय योग संस्थान को योग के प्रचार-प्रसार एवं विकास में उत्कृष्ट योगदान के लिए संस्थागत राष्ट्रीय श्रेणी में प्रधानमंत्री पुरस्कार वर्ष – 2025 से सम्मानित किया गया . भारतीय योग संस्थान, पूर्णिया के संगठन मंत्री सतीश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि भारत मंडपम दिल्ली में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलो से भारतीय योग संस्थान के अखिल भारतीय प्रधान देशराज जी ने यह पुरस्कार ग्रहण किया . योग के क्षेत्र में प्रदत्त यह पुरस्कार संपूर्ण योग साधकों के लिए प्रेरणा और उत्साह का कार्य करेगा. इस अवसर पर बिहार प्रांत के कार्यकारी प्रधान अजय कुमार सिंह ने बिहार की ओर से देशराज जी को बधाई और शुभकामना प्रेषित किया. भारतीय योग संस्थान पूर्णिया और बिहार के सभी साधकों के लिए यह एक गौरवमयी क्षण था जो संस्थान को प्रगति के पथ पर अग्रसर करेगा .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

