10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

30 अगस्त तक पूरा हो जायेगा पूर्णिया एयरपोर्ट का निर्माण कार्य

एयरपोर्ट को मुख्य सड़क से जोड़ने वाली सड़क लगभग तैयार

एयरपोर्ट को मुख्य सड़क से जोड़ने वाली सड़क लगभग तैयार डीएम-एसपी ने एयरपोर्ट निर्माण कार्यों का किया स्थल निरीक्षण पूर्णिया. पूर्णिया एयरपोर्ट को मुख्य सड़क से जोड़ने वाली सड़क निर्माण का कार्य लगभग पूरा हो गया है. शेष कार्य भी 25 अगस्त तक पूरा कर लिया जायेगा. इसके साथ ही अंतरिम टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण कार्य और चहारदीवारी निर्माण एवं रंग रोगन का कार्य इस माह के अंत तक शत प्रतिशत पूरा कर लिया जाएगा. शुक्रवार को डीएम अंशुल कुमार एवं एसपी स्वीटी सहरावत ने पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण कार्यों का स्थल निरीक्षण किया. जिला पदाधिकारी ने सर्व प्रथम पूर्णिया एयरपोर्ट को मुख्य सड़क से जोड़ने वाली सड़क के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान पाया गया कि सड़क निर्माण का लगभग कार्य पूर्ण हो गया है. निरीक्षण के दौरान चहारदीवारी निर्माण की प्रगति संतोषप्रद पाया गया. जिला पदाधिकारी ने 30 अगस्त से पूर्व चहारदीवारी निर्माण एवं रंग रोगन का कार्य हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया है. इसके बाद जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा पूर्णिया एयरपोर्ट के अंतरिम टर्मिनल भवन के निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया. निर्माण कार्य की प्रगति संतोषप्रद पाया गया. मौके पर उपस्थित एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के अभियंता एवं पदाधिकारियों के द्वारा बताया गया कि अंतरिम टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण कार्य इस माह के अंत तक शत प्रतिशत पूर्ण कर लिया जाएगा. जिला पदाधिकारी ने सभी कार्यों को गुणवतापूर्ण तरीके से पूर्ण करने का निदेश दिया. इसके पश्चात जिला पदाधिकारी द्वारा पूर्णिया एयरपोर्ट को आने वाली सभी सड़कों के निर्माण की समीक्षा की गयी. इस दौरान सड़कों के निर्माण की प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग पूर्णिया को निदेश दिया गया कि इसे अविलंब पूर्ण करना सुनिश्चित करें. गौरतलब है कि अगले सितंबर माह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस नवनिर्मित एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. भू अर्जन की राशि का भुगतान जल्द करें जिला पदाधिकारी द्वारा मौके पर उपस्थित जिला भू अर्जन पदाधिकारी पूर्णिया को शत प्रतिशत किसानों का भू अर्जन की राशि का भुगतान कैंप मोड में करने को कहा है. इसी दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा मौके पर उपस्थित कार्यपालक अभियंता , विद्युत आपूर्ति प्रमंडल पूर्णिया पश्चिमी से पावर सब स्टेशन के निर्माण की प्रगति का समीक्षा की गई. कार्यपालक अभियंता के द्वारा बताया गया कि इस माह में पीएसएस का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा.जिला पदाधिकारी ने सभी उपस्थित पदाधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ बचे हुए कार्यों को पूर्ण करने का निदेश दिया. अत्याधुनिक सुविधाओं से होगा लैश पूर्णिया एयरपोर्ट को स्टेट ऑफ द आर्ट एयरपोर्ट बनाया जाना है. पूर्णिया एयरपोर्ट में एप्रोन, टर्मिनल बिल्डिंग, कार्गो कॉम्प्लेक्स, एसी चिल्लर प्लांट, एसटीपी, वॉटर एंड फायर टैंक, इलेक्ट्रिक सब स्टेशन, एविएशन फ्यूल फॉर्म, एडमिन ऑफिस, कमर्शियल प्लाजा, सर्फेस पार्किंग, एयरोब्रिज आदि की सुविधाएं उपलब्ध रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel